पांवटा साहिब : श्रद्धा संस्था ने लगाया एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर! एड्स कंट्रोल सोसाइटी और स्वास्थ्य विभाग सिरमौर के सौजन्य से हुआ आयोजन
पांवटा साहिब : श्रद्धा संस्था ने छछती पंचायत में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। हिमाचल प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसाइटी और स्वास्थ्य विभाग सिरमौर के सहयोग से हुए इस शिविर में 150 से अधिक लोग शामिल हुए।
जिला एड्स प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. निसार अहमद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने एचआईवी और टीबी के बारे में जागरूकता फैलाई। डॉ. निसार ने बताया कि सामाजिक भेदभाव को खत्म करने से एचआईवी प्रभावितों का जीवन बेहतर हो सकता है।
शिविर में शुगर, बीपी, हेपेटाइटिस बी और सी, टीबी, एचआईवी सहित कई जांच मुफ्त की गईं। लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वास्थ्य जांच में भाग लिया। एचआईवी जांच के महत्व पर भी जोर दिया गया।
श्रद्धा टीआई प्रोजेक्ट के निदेशक अखिलेश शर्मा ने डॉ. निसार और उनकी टीम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में मदद करते हैं।
श्रद्धा संस्था का पूरा स्टाफ इस आयोजन में सक्रिय रहा। स्थानीय लोगों ने शिविर की सराहना की और इसे उपयोगी बताया। इस तरह के प्रयास स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।