पांवटा साहिब से किल्लौड़ रुट पर 1 सप्ताह के भीतर बस सेवा बाहल नही हुई तो होगा आंदोलन
बाहती विकास युवा मंच सिरमौर द्वारा 17 फरवरी 2022 को पांवटा साहिब से किल्लौड़ रुट पर सरकारी बस चलाई जाने को लेकर एसडीएम पांवटा विवेक महाजन को ज्ञापन दिया गया था।
मगर उस ज्ञापन पर कोई भी कार्यवाही ना होने के चलते शनिवार को बाहती विकास युवा मंच सिरमौर इकाई द्वारा इस रूट पर सरकारी बस चलाने को लेकर फिर से एसडीएम पांवटा को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है।
उन्होंने कहा कि इस रूट पर सरकारी बस के चलने से तकरीबन 200 से अधिक छात्रों को लाभ मिलेगा। साथ ही रोजाना पांवटा साहिब व आसपास के क्षेत्र में जाने वाले लोगों को भी बस पास के माध्यम से लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि आर्थिक रुप से गरीब परिवार के जो अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने में असमर्थ है उन अभिभावकों को भी इस बस के चलने से लाभ मिलेगा। वह अपने बच्चों की पढ़ाई को जारी रख पाएंगे।
बाहती विकास युवा मंच सिरमौर इकाई के संचालक सुनील चौधरी व अन्य पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन में कहा है कि पांवटा साहिब से टोका, गुलाबगढ़ होते हुए आगामी गंतव्य तक जाने वाली सरकारी बस सेवा को जल्द बहाल किया जाए। ताकि इस क्षेत्र से स्कूबा कॉलेज पत्नी संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को इसका लाभ मिल सके।
इसके अतिरिक्त पांवटा साहिब से भुंगरनी, काशीपुर, अजोली, किशनकोट व मुगलावाला होते हुए राजबन तक एक नई बस शुरू की जाए ताकि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों तथा अन्य लोगों को भी बस का लाभ मिले। इन स्थानों पर कोई भी सरकारी अथवा निजी बस नहीं चलती है।
उन्होंने कहा कि यदि पांवटा साहिब से किल्लौड़ रुट पर 1 सप्ताह के भीतर बस सेवा को बाहल नहीं किया गया तो मजबूरन मंच को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा जिसके लिए स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार होगा।