Fair deal
Dr Naveen
in

पांवटा साहिब से किल्लौड़ रुट पर 1 सप्ताह के भीतर बस सेवा बाहल नही हुई तो होगा आंदोलन

पांवटा साहिब से किल्लौड़ रुट पर 1 सप्ताह के भीतर बस सेवा बाहल नही हुई तो होगा आंदोलन
Shubham Electronics

पांवटा साहिब से किल्लौड़ रुट पर 1 सप्ताह के भीतर बस सेवा बाहल नही हुई तो होगा आंदोलन

बाहती विकास युवा मंच सिरमौर द्वारा 17 फरवरी 2022 को पांवटा साहिब से किल्लौड़ रुट पर सरकारी बस चलाई जाने को लेकर एसडीएम पांवटा विवेक महाजन को ज्ञापन दिया गया था।

Shri Ram

मगर उस ज्ञापन पर कोई भी कार्यवाही ना होने के चलते शनिवार को बाहती विकास युवा मंच सिरमौर इकाई द्वारा इस रूट पर सरकारी बस चलाने को लेकर फिर से एसडीएम पांवटा को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है।

उन्होंने कहा कि इस रूट पर सरकारी बस के चलने से तकरीबन 200 से अधिक छात्रों को लाभ मिलेगा। साथ ही रोजाना पांवटा साहिब व आसपास के क्षेत्र में जाने वाले लोगों को भी बस पास के माध्यम से लाभ मिलेगा।

Bhushan Jewellers 2025

उन्होंने कहा कि आर्थिक रुप से गरीब परिवार के जो अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने में असमर्थ है उन अभिभावकों को भी इस बस के चलने से लाभ मिलेगा। वह अपने बच्चों की पढ़ाई को जारी रख पाएंगे।

बाहती विकास युवा मंच सिरमौर इकाई के संचालक सुनील चौधरी व अन्य पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन में कहा है कि पांवटा साहिब से टोका, गुलाबगढ़ होते हुए आगामी गंतव्य तक जाने वाली सरकारी बस सेवा को जल्द बहाल किया जाए। ताकि इस क्षेत्र से स्कूबा कॉलेज पत्नी संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को इसका लाभ मिल सके।

इसके अतिरिक्त पांवटा साहिब से भुंगरनी, काशीपुर, अजोली, किशनकोट व मुगलावाला होते हुए राजबन तक एक नई बस शुरू की जाए ताकि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों तथा अन्य लोगों को भी बस का लाभ मिले। इन स्थानों पर कोई भी सरकारी अथवा निजी बस नहीं चलती है।

उन्होंने कहा कि यदि पांवटा साहिब से किल्लौड़ रुट पर 1 सप्ताह के भीतर बस सेवा को बाहल नहीं किया गया तो मजबूरन मंच को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा जिसके लिए स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार होगा।

Written by Newsghat Desk

सतौन-भटरोग सड़क पर लग्जरी कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

सतौन-भटरोग सड़क पर लग्जरी कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

पांवटा साहिब से ही होगी गेहूं की अतिरिक्त धान खरीद…

पांवटा साहिब से ही होगी गेहूं की अतिरिक्त धान खरीद…