पांवटा साहिब : 29 वीं उत्तर भारत वीर शिवाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन! सहारनपुर ने जीत कर 31000 रू कैश पर ट्रॉफी अपने नाम की….
पांवटा साहिब में चल रही उत्तर भारतीय वीर शिवाजी की 29वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हो गया है।
इस फाइनल मैच की ख़ास बात यह रही यह मैच वाइट बॉल से करवाया गया जिसे जी टी क्लब के निदेशक व पूर्व रणजी खिलाडी गुरविंदर सिंह टोळी ने स्पॉन्सर किया वह खिलाड़ियों को कलर ड्रेस भी दी।
बता दें कि, इस प्रतियोगिता में फाइनल मैच यमुनानगर व सहारनपुर की टीम के बीच हुआ, जिसमे सहारनपुर की टीम ने टॉस जीत कर यमुनानगर की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए यमुनानगर की टीमके सिमरन ने 37 रन की बदौलत 16 ओवर में 101 रन बना कर ऑल आउट हो गई। सहारनपुर की टीम में से कप्तान मयंक ने पांच विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सहारनपुर की टीम ने दीपक के नाबाद 43 रन की बदौलत 13 ओवर में ही आसानी से 103 रन बना कर यह फाइनल मैच पांच विकेट से जीत लिया व ट्राफी अपने नाम की।
मैच में मैन ऑफ दा मैच मयंक रहे, बेस्ट बॉलर भी मयंक रहे ,बेस्ट बैट्समैन दीपक रहे ,बेस्ट फील्डर प्रिंस रहे। विजेता टीम को 31000 रुपय का नगद इनाम व ट्राफी दी गई।
इस प्रतियोगिता समापन समाराहों में सामजसेवी व उद्योगपति सुरेश गर्ग मुख्य अतिथि,अरुण गोयल विशेष अतिथि के रूप में हरविंदर कुमार मौजूद रहे।