पावंटा साहिब : वन विभाग की बड़ी कार्यवाई! अवैध शराब की तीन भट्ठीयां तोड़ की 2100 लीटर लाहन नष्ट….
पावंटा साहिब : उपमंडल पांवटा साहिब के खराबी की तीन अलग-अलग जगह पर अवैध शराब की भट्ठीयां तोड़ लाहन नष्ट की गई है।
जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 3 मार्च 2025 को वन परिक्षेत्र अधिकारी पावंटा साहिब के आदेशानुसार एक टीम का गठन किया गया, जिसमे टीम द्वारा खारा वन क्षेत्र मैं अवैध शराब की भटियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।
वन विभाग की टीम द्वारा खारा वन बीट के आरक्षित भाग C-18, C-19 वा C-20 मैं अवैध शराब की 3 भट्ठीयां नष्ट की गई , जिसमे कुल मिलाकर 2100 लीटर लहान को नष्ट किया गया है। शराब माफिया मौका से फरार पाया गया।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएफओ ऐश्वर्य राज ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा तीन पत्तियों को तोड़कर उसने से की 2100 लीटर लाहन नष्ट की गई है।
टीम की इस कार्यवाही में टीम के वन रक्षक खारा बीट अतिरिक्त कार्यभार खारा ब्लॉक अनवर चौहान, वन रक्षक संदीप, रतन, रणबीर, अजय, अनीता व हरी चंद वन कर्मी शामिल रहे ।