संक्रमितों की निगरानी और जांच के लिए एक 15 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम भी गठित
ब्लैक फंगस के 17 मामले सामने आने के बाद लिया फैसला
न्यूज़ घाट/देहरादून
अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती होने डायबिटीज और हायपरटेंशन से पीड़ित कोविड संक्रमितों की अनिवार्य रूप से ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) की जांच की जाएगी।
संस्थान में भर्ती एक ब्लैक फंगस से संक्रमित की मौत समेत 17 केस मिलने के बाद एम्स प्रशासन ने यह निर्णय किया है।
संक्रमितों की निगरानी और जांच के लिए एक 15 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम भी गठित की गई है। एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के रिकॉर्ड संक्रमित मिलने के बाद एम्स प्रशासन सचेत हो गया है।
शनिवार रात को एम्स में ब्लैक फंगस के दो मरीज मिलने की खबर से योगनगरी में हड़कंप मच गया था।
लेकिन अब एक संक्रमित की मौत और 16 अन्य लोगों में ब्लैक फंगस संक्रमण की पुष्टि के बाद एम्स ही नहीं सरकार और स्वास्थ्य महकमा भी सकते हैं।
ये भी पढ़ें : पुलिस ने एक दर्जन मजदूरों को सड़क पर मुर्गा बनाया…
ट्रकों में ठूंसकर लाए जा रहे थे 53 पशु, 19 गोवंश की मौत…
हालांकि एम्स प्रशासन ने संक्रमण नियंत्रण और संक्रमितों के उपचार के लिए बड़ी तेजी के साथ प्रभावी कदम उठाए हैं। 11 संक्रमितों की सर्जरी कर दी गई।
सर्जरी के बाद मरीजों को रोजाना एम्फोटेरिसिन बी का इंजेक्शन लगाया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार यह कोर्स तीन हफ्ते तक चलेगा।
फेसबुक पर समाचार व सूचनाएं पाने के लिए Newsghat Facebook Page Like करें…
अन्य पांच मरीजों पर विशेषज्ञ टीम नजर बनाए हुए है। जरूरत पड़ने पर इन मरीजों की सर्जरी के लिए भी विशेषज्ञों की टीम ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके साथ अब बाहर से कोविड मरीजों को लेकर भी ऐहतियात बरती जा रही है।
ये भी पढ़ें : वारदात, छोटे ने बड़े भाई के सिर में डंडा मारकर की हत्या…
अब कर्फ्यू में बिना कारण निकले तो होगा पांच हजार जुर्माना….
अपराध : पांवटा साहिब में सात जुआरी धरे, एफआईआर
डायबिटीज और हायपरटेंशन से पीड़ित कोविड संक्रमितों की ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) से संबधित जांच भी की जाएगी।
एम्स ऋषिकेश के ईएनटी विभाग के डा. अमित त्यागी ने बताया ने अब एम्स में भर्ती होने वाले डायबिटीज और हायपरटेंशन जैसे हाई रिस्क वाले कोविड संक्रमितों में अनिवार्य रूप से म्यूकरमाइकोसिस की जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें : बाजार से अचानक कहां गायब हुई ब्लैक फंगस की दवाएं…
ब्लैक फंगस क्या है..? ब्लैक फंगस के लक्षण व उपचार क्या हैं ?
पास पड़ोस : ब्लैक फंगस से पहली मौत, रिकॉर्ड 17 केस मिले….