पिता के संघर्ष ने बनाया राज बावा को क्रिकेट स्टार, पांवटा साहिब से भी रहा है नाता
अंडर-19 वर्ल्ड कप में दिखाए बल्लेबाजी और गेंदबाजी के जौहर
क्रिकेट अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले नए क्रिकेट स्टार राज बावा के संघर्ष कहानी भी युवाओं को प्रेरित करने वाली है। पिता के सपनो को साकार करने के लिए बन गए क्रिकेट स्टार।
इंडियन टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हराकर एक इतिहास रचा है। अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत द्वारा इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर महा मुकाबला जीतने के बाद से देश भर में खुशी की लहर है।
वहीं, इस महा मुकाबले के हीरो रहे खिलाड़ी राज अंगद बावा की चर्चा अब देश भर में हो रही है। क्रिकेट के इसी नए सितारे का कनेक्शन देवभूमि हिमाचल से भी है।
क्रिकेट के नए सितारे राज बावा का कनेक्शन हिमाचल के सिरमौर जिला से है। राज बावा का जन्म 2002 में सिरमौर के नाहन में हुआ था और उनका ननिहाल पांवटा साहिब में है। लेकिन, जन्म के कुछ समय बाद ही राज के पिता सुखविंदर बावा पंजाब चले गए थे। राज बावा का अब यहां कोई घर नहीं है। राज बचपन से ही चंडीगढ़ में परिवार के साथ रहते हैं। ऐसे में वर्तमान में राज बावा का सिरमौर जिला से कोई नाता नहीं है।
हालांकि कुछ सालों पहले राज बावा के पिता सुखविंदर बावा सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के आग्रह पर नाहन जरूर आए थे, जहां उन्होंने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया था। इसके बाद से वह यहां नहीं आए।
पिता सुखविंदर ने अपनी कड़ी मेहनत के बूते बेटे को इस काबिल बनाया है कि आज बेटा विश्व में एक स्टार बनकर उभरा है। अपनी चोट के कारण पिता जो सपना साकार नहीं कर पाए थे, उनके उस सपने को बेटे ने पूरा कर दिखाया है।
राज बावा के पिता सुखविंदर बावा चंडीगढ़ में एक विख्यात क्रिकेट कोच है। उन्होंने न केवल अपने बेटे को तराशा, बल्कि ऐसे खिलाड़ियों को भी काबिल बनाया, जो आईपीएल व भारतीय टीम का हिस्सा बने।
उधर राज के पिता सुखविंदर बावा ने बेटे के बेहतरीन प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि बेटे राज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा कि उनके बेटे का जन्म जरूर नाहन में हुआ है, लेकिन अब उनका सिरमौर जिला से कोई संबंध नहीं है और वह चंडीगढ़ में रह रहे हैं।
बता दें कि भारत की जीत के सूत्रधार रहे 19 वर्षीय ऑलराउंडर राज बावा ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में 31 रन देकर 5 विकेट झटके थे। इसके साथ ही वह अंडर 19 विश्व कप के इतिहास में फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज भी बने।
राज बावा की गेंदबाजी और बल्ले ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में बावा ने भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले राज बावा को ‘प्लेयर आफ द मैच’ का खिताब से नवाजा गया।