पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर सहित कांग्रेसियों ने त्रिलोकपुर मंदिर में किया श्रमदान
-अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद भी रहे मौजूद
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में आज कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उत्तर भारत की प्रसिद्ध शक्तिपीठ महामाया बाला सुंदरी मंदिर परिसर में श्रमदान किया। इस दौरान कुलदीप सिंह राठौड़ के साथ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद भी मौजूद रहे।
दरअसल त्रिलोकपुर में कांग्रेस का 4 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी शिविर के दौरान आज सुबह कुलदीप सिंह राठौर, इकबाल मोहम्मद, हरिकृष्ण हिमराल, यशपाल तनैक, दिनेश ठाकुर व अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने श्रमदान के तहत प्रात: मंदिर परिसर में साफ़ सफ़ाई की। यह शिविर 22 दिसंबर से शुरू हुआ था, जिसका समापन कल 25 दिसंबर को होगा।
हिमाचल कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान पार्टी को धरातल पर मज़बूत करने व कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में आमजनता तक पहुंचाने का कार्य करने बारे प्रशिक्षित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है और निसंदेह इस प्रशिक्षण के बाद बेहतर परिणाम निकल कर सामने आएंगे। साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का भी संचार होगा।