in

पुरानी कार कैसे बेचें : कार बेचने की सोच रहे हैं, जान ले ये पांच स्मार्ट तरीके, मिलेगी ज्यादा कीमत

पुरानी कार कैसे बेचें : कार बेचने की सोच रहे हैं, जान ले ये पांच स्मार्ट तरीके, मिलेगी ज्यादा कीमत

पुरानी कार कैसे बेचें : कार बेचने की सोच रहे हैं, जान ले ये पांच स्मार्ट तरीके, मिलेगी ज्यादा कीमत

आज के समय में लोग अक्सर कार की उम्र पांच से सात साल होने के बाद दूसरी कार लेने की तैयारी करते हैं और ऐसे में यदि आपकी कार भी पांच से सात साल पुरानी हो चुकी है, तथा आज के समय में आप भी कार को बेचने की तैयारी कर रहे हैं, तब ऐसे में इस खबर में हम आपको ऐसे पांच तरीकों की जानकारी दे रहे हैं, जिसे आप ध्यान में रखकर आसानी से आप अपनी कार की ज्यादा कीमत हासिल कर सकते हैं।

कार के कागज करें तैयार

आज के समय में कई बार लोग लापरवाही के कारण वाहन के कागज अपडेट नहीं रखते है, और ऐसे में यदि आप कार बेचने की तैयारी कर रहे हैं, यह आपको सबसे पहले अपने वाहन के कागज अपडेट रखना होगा, और इनमें कार की इंश्योरेंस, प्रदूषण सर्टिफिकेट, आरसी जैसे कागज अपडेट करवा सकते है, और यदि कार लोन पर थी तब आप आरसी से एचपी भी हटवा ले।

Bhushan Jewellers Dec 24

डेंट-पेंट करवाएं

आपको बता दे कि कार चलाने के दौरान ट्रैफिक में हल्के डेंट लग जाते हैं, और ऐसे में कार बेचने से पहले आपको यदि छोटी-मोटी कमी कार में है तब आप उसे ठीक करवा ले, ताकि आप उसे बेचते है तब अच्छी कीमत मिल सके।

कार को साफ करवाएं

आप कभी-भी यदि पुरानी कार बेच रहे हैं तब आप सबसे पहले उसकी साफ-सफाई करवा ले, और कभी भी गंदी कार किसी को ना दिखाएं। यदि किसी को कार दिखाने के लिए जा रहे हैं तब आपको कार को पॉलिश करवाने की आवश्यकता होगी और सफाई करवा ले।

कार की सही वैल्यू लगवाएं

आप इस बार का विशेष ध्यान रखे कि कार को बेचने से पहले कार की सही वैल्यू लगवाएं, और इसके लिए किसी अच्छे डीलर के पास जाएं या फिर किसी कंपनी के शोरूम पर जाकर भी कार की सही कीमत लगवा सकते हैं, और ऐसा करने से आपको भी कार की सही कीमत की जानकारी मिल जाएगी तथा बाद में बेचने के समय आपको नुकसान नहीं होगा, और आपको एक अच्छा दाम मिल जाता है।

सोशल प्लेटफॉर्म पर करें रजिस्टर

वर्तमान समय में कई वेबसाइट तथा मोबाइल एप पर कारों को आसानी से खरीदा तथा बेचा जा सकता है। और आज के समय में ऐसे में आप भी इन विकल्पों का विचार कर सकते हैं, और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पुरानी कार को बेच सकते हैं।: कार बेचने की कर रहे हैं तैयारी, जानें इन पांच तरीकों से मिलेगी ज्यादा कीमत

आज के समय में लोग अक्सर कार की उम्र पांच से सात साल होने के बाद दूसरी कार लेने की तैयारी करते हैं और ऐसे में यदि आपकी कार भी पांच से सात साल पुरानी हो चुकी है, तथा आज के समय में आप भी कार को बेचने की तैयारी कर रहे हैं, तब ऐसे में इस खबर में हम आपको ऐसे पांच तरीकों की जानकारी दे रहे हैं, जिसे आप ध्यान में रखकर आसानी से आप अपनी कार की ज्यादा कीमत हासिल कर सकते हैं।

Written by Newsghat Desk

What is Buy Now Pay Latter facility: अगर आपके नही है क्रेडिट कार्ड चिंता न करें, आपके लिए भी मौजूद है ब्याज मुक्त खरीदारी का विकल्प

What is Buy Now Pay Latter facility: अगर आपके नही है क्रेडिट कार्ड चिंता न करें, आपके लिए भी मौजूद है ब्याज मुक्त खरीदारी का विकल्प

SBI के साथ 18 और बैंकों के खाताधारक निशाने पर, ये वायरस कर रहा स्क्रीन रिकॉर्डिंग, आप भी नहीं हैं सुरक्षित

SBI के साथ 18 और बैंकों के खाताधारक निशाने पर, ये वायरस कर रहा स्क्रीन रिकॉर्डिंग, आप भी नहीं हैं सुरक्षित