पुलवामा शहीदी दिवस : बजट के अभाव में लटका शहीद स्मारक का निर्माण कार्य
जयराम सरकार ने दिए थे 4 लाख, नही हो पाया काम पूरा…
देश पुलवामा शहीदों को तीसरी बरसी मना रहा है। लेकिन इसके बावजूद देश में शहीदों के सम्मान की अनदेखी के मामला सामने आते ही रहते हैं। सरकारों के स्तर पर भी ये आम बात होती जा रही है। बात चाहे शहीद परिवारों की हो या शहीदी स्मारकों की।
पांवटा साहिब में अधर में लटका शहीदी स्मारक इससे अलग नहीं है। यहां उपमंडल पांवटा साहिब के एसडीम कार्यालय के पास निर्माणाधीन शहीद स्मारक बजट के अभाव से अधर में लटका हुआ है। जिस कारण भूतपूर्व सैनिक संगठन में शासन व प्रशासन के प्रति रोष है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भूतपूर्व सैनिक संगठन ने सरकार व प्रशासन से पांवटा साहिब में शहीद स्मारक बनाने की मांग की गई थी। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने एसडीम कार्यालय के साथ खाली पड़ी भूमि को शहीद स्मारक बनाने के लिए दी।
सरकार की तरफ से शहीद स्मारक बनाने के लिए चार लाख रूपए विकास खंड कार्यालय के माध्यम से आया था। जिसके बाद शहीद स्मारक का निर्माण कार्य शुरू किया गया। लेकिन पिछले एक साल से बजट के अभाव के कारण शहीद स्मारक का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है।
इस मुद्दे को भूतपूर्व सैनिक संगठन ने कई बार सरकार और प्रशासन से निर्माण कार्य को पूरा करने का उठाया है। लेकिन बावजूद इसके सरकार व प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिस कारण शहीद स्मारक का निर्माण कार्य काफी समय से बंद पड़ा है।
आलोचकों के अनुसार जब कोई सैनिक देश के लिए शहीद होता है तो सरकार और प्रशासन बड़े बड़े दावे करते हैं आज के ही दिन पुलवामा में आंतकवादी हमले से 44 जवान शहीद हो गए थे उस दौरान देश और प्रदेश की सरकारों में शहीद के सम्मान में कई बड़ी-बड़ी बातें कही थी लेकिन बावजूद इसके दूसरी तरफ बन रही स्मारक बजट के अभाव से निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है।
उधर, देर सांय पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष डॉ एसपी खेड़ा ने बताया कि शहीदी स्मारक के लिए प्रस्तावित शेष राशि 4 लाख रुपए आ गई है। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।