पुलिस थाना में बलात्कार की शिकायत करने पहुंची नाबालिग-परिजनों को दुत्कारा
थाना पांवटा साहिब में नहीं की शिकायत दर्ज, कहा आपस में सुलझाओ मसला…
पांवटा साहिब में दिहाड़ी मजदूरी कर गुजर बसर करता है पीड़ित परिवार….
न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब एक प्रवासी मजदूर ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
परिजनों का आरोप है कि जब वे शिकायत लेकर पांवटा साहिब पुलिस थाना पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें बेइज्जत कर वापिस भगा दिया।
एक और सोमवार को जब पूरा विश्व महिला दिवस मना रहा था उसी समय एक नाबालिग पांवटा साहिब पुलिस थाना में न्याय के लिए गुहार लगा रही थी। लेकिन पुलिस कर्मी शिकायत दर्ज करने की बजाए पीड़िता के परिवार को फटकार लगा रहे थे।
पीड़िता के परिजनों के अनुसार ये प्रवासी मजदूर परिवार पांवटा साहिब के गुरुद्वारा श्री कृपाल शीला के नजदीक बसी बस्ती में रहता है।
इनकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ। दुष्कर्म करने वाला भी प्रवासी है। यह परिवार सोमवार देर शाम नाबालिग बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत लेकर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि आरोपी दुष्कर्मी भी नाबालिग है।
दुष्कर्म की शिकार हुई बच्ची के एक संबंधी ने बताया कि थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने कुछ देर बैठा कर रखा।
लेकिन बाद इन्हें यह कहकर थाने से बाहर कर दिया कि तुम्हारे यहां चोरी हो चुकी है अब हम कुछ नहीं कर सकते।
ये भी पढ़ें : हिमुडा काॅलोनी के पीछे किशोर की लाश मिलने से सनसनी….
सिर्फ इतना ही नहीं यहां मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने नाबालिक बच्ची मां-बाप और पड़ोसियों को यहां तक कहा कि यह प्रवासी मजदूर है, दोनों ही आपस में निपटें पुलिस इसमें क्या कर सकती है ?
उधर, पूछे जाने पर एसपी सिरमौर खुशाल चंद शर्मा ने बताया कि यदि ऐसा है तो मामले की गंभीरता से जांच कर कारवाई की जाएगी।