पुलिस ने किया 2.64 ग्राम स्मैक बरामद, गश्त के दौरान मिली सफलता…
हिमाचल प्रदेश में नशीले पदार्थों की धरपकड़ के लिए छेड़े गए अभियान के तहत थाना टौणी देवी की परिसीमा में पुलिस ने एक कार से 2.64 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान पुलिस टीम ने कोहलू सिद्ध में रात करीब 9.50 बजे टौणी देवी की तरफ से आ रही एक कार को चैकिंग के लिए रोका गया जिसके दौरान कार में 2.64 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
चालक की पहचान मनीष ठाकुर पुत्र मनजीत राम गांव हयोड़ डाकघर चोलथरा तहसील सरकाघाट जिला मंडी के रूप में हुई है। जोकि पुलिस हिरासत में है।
वहीं मामले की पुष्टि करते हुए एसपी डाॅ. आकृति शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।