in

पुलिस ने चंद घण्टों में ही दबोच लिए युवती से लूटपाट के आरोपी

पुलिस ने चंद घण्टों में ही दबोच लिए युवती से लूटपाट के आरोपी

चंडीगढ़ से पांवटा साहिब पहुंची युवती से बैग छीन कर हुए थे फरार

पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने यूं दबोचे बदमाश…..

Indian Public school

न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब

Bhushan Jewellers 2025

उपमंडल पांवटा साहिब की एक युवती प्रतीक्षा (उम्र 23) पुत्री राजकुमार द्वारा लूटपाट की पुलिस थाना पांवटा में शिकायत दर्ज करवाने के चंद घण्टों बाद ही दो स्थानीय युवकों को धर दबोचा हैं।

पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए दो आरोपियों में जसबीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, गांव कांशीपुर, निहालगढ़ व बिट्टू पुत्र राम कुमार, गांव उपरली कांशीपुर निहालगढ़ शामिल हैं।

बता दें कि रविवार देर शाम 10.15 बजे युवती चण्डीगढ से अपने घर पांवटा साहिब बस से आई। रात को बांगरण बाई पास उतरी और वहां से पैदल अपने घर जा रही थी।

ये भी पढ़ें : सीएम जयराम ठाकुर ने अचानक बुलाई कैबिनेट, बढ़ सकती हैं बंदिशें….

महिला की आईडी से फेसबुक पर अपलोड कर दिया अश्लील वीडियो

अब फेक न्यूज़ से ऐसे निपटेगी जयराम सरकार…..

उसी दौरान BSNL चोक के पास मस्जिद की और से एक मोटर साईकिल आई, जिस पर दो लडके स्वार थे।

जिन्होने युवती के आगे मोटर साईकिल लगाकर इसे रोका तथा पीछे बैठे लडके ने इसका पिट्ठु बैग जो इसने कंधे पर लटकाया हुआ था, को जबरन छीन लिया।

इस दौरान युवती की बाजु मे खरोंच भी आई। मोटर साईकिल नम्बर HP 17A-4003 पर सवार यह दोनों युवक जो पिट्ठु बैग छीनकर ले गए, उसमें कपडे तथा करीब 1200/- रुपये, आधार कार्ड और कुछ निजी सामान था।

ये भी पढ़ें : पांवटा साहिब में अस्पताल के साथ यहां भी बनेगा कोविड केयर सेंटर….

5 व 7 मई को पांवटा साहिब के इन इलाकों में रहेगा पवार कट….

घटना बाद युवती बहुत डर गई थी तथा घर जाकर यह बात पहले दिन किसी को नही बताई। बाद में बीते कल सोमवार की सुबह उसने सारी बात अपनी माँ को बताई।

जिसके बाद मामला पुलिस थाना तक जा पहुंचा व एसएचओ संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस दल ने चंद घण्टों में ही आरोपियों को धर दबोचा लिया।

डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया कि युवती की शिकायत पर दर्ज लूटपाट के मामले में शामिल दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया हैं। जिन्हें आज कोर्ट के समक्ष पेश किया जाना है।

ये भी पढ़ें : आखिर, नदी से का शव बरामद किसका ? जवाब तलाशने में जुटी पुलिस…..

हरियाणा में 3 मई से एक सप्ताह का पूर्ण लाॅकडाउन

पास पड़ोस : देहरादून प्रशासन ने 6 मई तक बढ़ाई कर्फ्यू अवधि….

Written by newsghat

अब फेक न्यूज़ से ऐसे निपटेगी जयराम सरकार…..

अब फेक न्यूज़ से ऐसे निपटेगी जयराम सरकार…..

जयराम सरकार : शिमला में सर्वदलीय बैठक आज, लॉकडाउन को लेकर चर्चा संभव

जयराम सरकार : शिमला में सर्वदलीय बैठक आज, लॉकडाउन को लेकर चर्चा संभव