पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: HPAS कैडर के आठ पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर! देखें कौन गया किधर
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है।
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: HPAS कैडर के आठ पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर! देखें कौन गया किधर
सरकार ने HPAS कैडर के आठ पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं जबकि पांच अन्य को तैनाती दी गई है।
गुरुवार देर रात को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, ASP प्रथम बनगढ़ अमित शर्मा-1 को ASP स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो सिरमौर जबकि स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो सिरमौर के ASP तरनजीत सिंह को प्रथम IRBN बनगढ़ का ASP लगाया गया है।
इसी तरह SP भूपेंद्र सिंह नेगी को SP सुरक्षा CID शिमला, ASP आशीष शर्मा को ASP स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला, SP निश्चित सिंह नेगी को कमांडेड होमगार्ड कुल्लू, SP विनोद कुमार को कमांडेड होमगार्ड चम्बा और ASP रमेश कुमार को ASP एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला में तैनाती दी गई है।
वहीँ, DSP ट्रेनिंग कॉलेज PTC डरोह कुलदीप कुमार स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो सोलन के DSP होंगे।
स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो सोलन की ASP श्वेता को तृतीय IRBN पंडोह की ASP जबकि बीएमपी SSP प्रियंक गुप्ता मंडी में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के DSP होंगे।
DSP इंटेलिजेंस शिमला कमल किशोर-2 एसआर शिमला में DSP स्टाफ अधिकारी होंगे। DSP ट्रेनिंग कॉलेज पीटीसी डरोह के DSP रामप्रसाद जसवाल को ज्वालामुखी का SDPO लगाया गया है।