पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उतरा लड़ाकू विमान, एक्सप्रेस वे के बारे में यह है ख़ास
16 नवम्बर को एक्सप्रेस वे पर अभ्यास करेंगे लड़ाकू विमान, लोगों में दिखी होड़…
लगातार भारतीय सेना की ताकत बढ़ रही है जिसका प्रदर्शन समय समय पर विभिन्न उत्सवों में सरकार करती रही हैं। लेकिन अबकी बार यह प्रदर्शन हमेशा से कुछ अलग था इसलिये क्योंकि यह पहली बार है जब देश के किसी एक्सप्रेस वे पर इस तरह लड़ाकू विमानों की गतिविधियों को देखा गया है।
आपको बता दें कि 16 नवम्बर को पीएम नरेंद्र मोदी एक्सप्रेस वे का उदघाटन करेंगे उससे पहले एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमानों को देखने के लिये लोगों में काफी उत्साह और होड़ नजर आयी है।
16 नवम्बर को एक्सप्रेस वे पर अभ्यास करेंगे लड़ाकू विमान…
आपको यह जानकर शायद आश्चर्य लेकिन सत्य यही है कि अपनी मारक क्षमताओं के लिये विख्यात कई लड़ाकू विमान अब एक्सप्रेस वे पर अभ्यास करने जा रहे हैं।
प्राप्त सूचना के अनुसार जगुआर, मिराज2000, सुखोई 30 जैसे कई लड़ाकू विमान एक्सप्रेस वे पर अभ्यास करने को तैयार हैं।
आपको बता दें कि इन सभी विमानों की प्रैक्टिस एक्सप्रेस वे पर बने 3.1 किलोमीटर हवाई पट्टी पर होना है जिसे देखने के लिये आस पास के क्षेत्रों से काफी लोग इकट्ठा हो रहे हैं।
एक्सप्रेस वे के बारे में यह है ख़ास….
आपको इस बात से काफी ज्यादा आश्चर्य हो रहा होगा कि एक एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमानों का अभ्यास होगा, तो जिस एक्सप्रेस वे पर यह अभ्यास होने जा रहा है उस एक्सप्रेस वे के बारे में जानना भी बहुत महत्वपूर्ण है।
आपको बता दें कि 340 किलोमीटर लम्बा यह एक्सप्रेस वे कुल 42 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है और यह पश्चमी और पूर्वी यूपी को आपस मे जोड़ता है,यह एक्सप्रेस वे राजधानी लखनऊ को भी मिर्जापुर से जोड़ने का कार्य करेगा।