पूर्व सैनिक की बेटी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, पांवटा साहिब एसडीएम कार्यालय के समक्ष हंगामा
परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका, पुलिस प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप
पांवटा साहिब में पूर्व सैनिक की बेटी रहस्यमय ढंग से लापता है। पिता ने बेटी के अपहरण की आशंका जताई है। उन्होंने मामले में पुलिस प्रशासन पर भी लापरवाही के आरोप लगाया है।
लापता युवती के पिता ने एसडीएम विवेक महाजन की सौंपी अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी का अपहरण किया गया है और उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका है। माता पिता का आरोप है कि वह पिछले 24 घंटों से पांवटा साहिब और शिलाई थाने के चक्कर काट रहे हैं लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
बता दें कि पांवटा साहिब एक अस्पताल में नर्स एक लड़की पिछले 24 घंटे से अधिक समय से लापता है। परिजनों के अनुसार इस बीच लड़की के पिता को एक व्यक्ति का फोन आया दूसरी ओर से बताया गया कि उनकी लड़की का अपहरण कर लिया। तुमसे जो बन पड़ता है कर लेना।
अपहरण की सूचना मिलने पर लड़की के पिता पांवटा साहिब पुलिस थाने और शिलाई पुलिस थाने में शिकायत लेकर पहुंचे, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी ना तो लड़की का पता लग पाया ना ही अपहरण की बात कहने वाले व्यक्ति को पकड़ा गया।
लिहाजा पीड़ित परिवार स्थानीय एसडीएम से शिकायत करने पहुंचा। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी वहां आए। दोनों पक्षों में काफी देर तीखी नोकझोंक और बहस बाजी हुई। आरोप है कि लड़का पक्ष के लोगों ने लड़की के माता को धक्के मारकर एसडीम कार्यालय से बाहर करने का भी प्रयास किया।
उधर एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन पीड़ित पक्ष की शिकायत सुनी और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसडीएम ने कहा कि इस मामले में लड़की को उनके समक्ष पेश होने के आदेश दिए गए हैं ताकि लड़की का बयान लेकर मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके। इस मामले में लड़की का सर्च वारंट जारी किया गया है।