पेंशन वेल्फेयर एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
जेसीसी की बैठक कर पेंशनर्स की मांगों को पूरा करने की उठाई मांग
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने पेंशनर्स की मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने सरकार से मांग की है कि जेसीसी की बैठक बुलाकर पेंशनर्स की मांगों को तुरंत पूरा किया जाए।
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पेंशनर्स के लिए 2.57 के बजाए 2.59 का फेक्टर लगाया जाए।
उन्होंने मांग की है कि 1-1-16 के बाद रिटायर हुए पेंशनर्स को एरियर्स व अन्य देनदारियां दी जाए। 2016 के पहले सेवानिवृत हुए पेंशनर्स को बड़ी हुई पेंशन को एकमुश्त दिया जाए।
इसके अलावा पेंशन भत्ता पुरानी पेंशन के आधार पर दिया जा रहा है प्रदेश में छठवां वेतन आयोग लागू हो गया है। उन्होंने भत्ते को बड़ी हुई पेंशन के आधार पर देने की मांग की।