पोंटिका वॉरियर्स ने एचसीएल साइक्लोथॉन में नोएडा में लहराया परचम! पांवटा साहिब के राइडर अमरिंदर सिंह बने चैंपियन….
नोएडा में आयोजित एचसीएल साइक्लोथॉन में पोंटिका वॉरियर्स स्पोर्ट्स क्लब, श्री पांवटा साहिब ने शानदार जीत दर्ज की। पांवटा साहिब के चार राइडर्स ने 26 किमी की साइकिल रेस में हिस्सा लिया और अपनी छाप छोड़ी।
रेस में अतिन्दर पाल सिंह, अमरिंदर सिंह बाजवा, अर्शप्रीत सिंह और चरणजीत सिंह ने प्रतिभा दिखाई। इनमें अमरिंदर सिंह बाजवा ने 40-50 आयु वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 43.02 मिनट में 36.2 किमी/घंटे की रफ्तार से रेस पूरी की।
23 मार्च को हुए इस आयोजन का मकसद था “फिट रहें, स्वस्थ रहें” का संदेश फैलाना। पोंटिका वॉरियर्स ने इसे साकार कर दिखाया। स्थानीय लोगों में इस जीत से खुशी की लहर है।
अमरिंदर सिंह ने कहा, “कड़ी मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल हुआ।” उनकी जीत ने न सिर्फ क्लब का नाम रोशन किया, बल्कि युवाओं को प्रेरणा भी दी।
पांवटा साहिब के इन राइडर्स ने साबित कर दिया कि उम्र महज एक संख्या है। उनकी सफलता से साइकिलिंग को बढ़ावा मिलेगा। इस इवेंट में देशभर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
एचसीएल साइक्लोथॉन हर साल फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित होता है। पोंटिका वॉरियर्स की इस उपलब्धि ने नोएडा में उनके नाम का डंका बजा दिया।
यह जीत पांवटा साहिब के लिए गर्व का पल है। क्लब के सदस्य अब भविष्य की रेस के लिए और जोश के साथ तैयारी में जुट गए हैं।