पोस्ट ऑफिस में बुजुर्ग पेंशनर से दुर्व्यवहार पर हंगामा…
सतौन के पूर्व प्रधान रजनीश चौहान ने पोस्ट ऑफिस पहुंच कर लगाई फटकार
प्रभारी ने माफी मांगकर छुड़वाई जान, पढ़ें क्या है पूरा मामला…
उपमंडल पांवटा साहिब के सतौन के पोस्ट ऑफिस में बुजुर्ग पेंशनर्स को परेशान करने और कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार से पेश आने पर लोगों ने हंगामा किया।
यहां सतौन पंचायत के प्रधान व समाजसेवी रजनीश चौहान ने पोस्ट ऑफिस पहुंच कर दुर्व्यवहार करने वाले कर्मी को फटकार लगाई। मामला बिगड़ते देख पोस्ट ऑफिस के प्रभारी ने मांफी मांगकर मामले को शांत करवाया गया।
सतौन पंचायत के पूर्व प्रधान रजनीश चौहान, चांदनी पंचायत के निवासी अरविंद चौहान, राकेश शर्मा, मोहन शर्मा, सुरेश कुमार ने बताया की चांदनी से 15 किमी दूर से बुजुर्ग लोग अपनी पेंशन लेने सतौन पोस्ट ऑफिस में आते हैं।
लेकिन पोस्ट ऑफिस में तैनात कर्मचारी बुजुर्ग को परेशान करते हैं व दुर्व्यवहार से पेश आते है। उन्होंने बताया की बार बार इस तरह की शिकायतें आए रोज सामने आ रही हैं। इस बात से आहत ग्रामीण बुधवार को आक्रोश में आ गए।
सतौन पंचायत के पूर्व प्रधान रजनीश चौहान ने बताया की अगर दुबारा से बुजुर्गों के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया तो उच्च अधिकारियों से शिकायत की जायेगी। और दोषी कर्मचारियों व अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।
उधर सतौन पोस्ट ऑफिस के प्रभारी शैली ने बताया की कई बार सर्वर में दिक्कत होने के कारण परेशानी हो जाती है।