प्रदेश में एक निजी कार में नशे की खेप के साथ दो युवक गिरफ्तार….
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन जनपद में पुलिस ने स्विफ्ट कार से 0.67 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।जिनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम गश्त करते हुए डूंगा मोड़, तार फैक्ट्री, कायलर आदिकी की तरफ जा रही थी।
तभी सूचना मिली कि तार फैक्ट्री में देव भूमि अपार्टमेंट के विपरीत सड़क किनारे एक (CH 0AC-9177) स्विफ्ट खड़ी है।जिसमे नशे की सामग्री है।
मामले में आरोपियों की पहचान आशुतोष अत्री व करन ठाकुर के तौर पर हुई है जोकि चिट्टा/हेरोइन की अवैध खरीद फरोख्त का धंधा कर रहे हैं।जिसके बाद मौके पर पुलिस ने दबिश दी।
कार के अंदर दो युवक बैठे पाए गए जिनकी तलाशी लेने पर डैशबोर्ड के अंदर एक सफेद प्लास्टिक के लिफाफे के टुकड़े में 0.67 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ कर आरोपियों से पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह यह सब नशीले पदार्थ कहां से ला रहे थे और कहां ले जा रहे थे। उपरोक्त के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है।