प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में एचआरटीसी बसें भेजने का विरोध
-अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने नाहन में उठाए सवाल
प्रदेश की जयराम सरकार के 4 साल के जश्न पर मंडी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में एचआरटीसी बसें भेजने का अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने नाहन विरोध जताते हुए सवाल उठाए है।
बता दें कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए नाहन डिपो की करीब 55 एचआरटीसी की बसें लगाई गई है, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसी बीच अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में एचआरटीसी बसें भेजने का विरोध जताया है।
नाहन में मीडिया से बात करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने कहा कि हिमाचल आने पर प्रधानमंत्री के आने पर उनका स्वागत है, लेकिन जिस तरह से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए सरकारी तंत्र का दुरूपयोग किया जा रहा है, उसका समिति विरोध जताती है।
उन्होंने कहा कि नाहन से ही करीब 55 बसें मंडी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए लगाई गई। इनमें से 30 बसें अब तक भेजींज चुकी है। इसी तरह अलग-अलग जिलों से भी बसें लगाई गई है।
कपूर ने कहा कि लाभार्थियों के नाम बसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। जबकि जितनी बसें लगाई गई है, उतने लाभार्थी नहीं जा रहे है। सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है। कार्यक्रम के लिए फ्री में बसें दी जा रही है। इससे जनता को भी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।