प्रवासी महिला मजदूर ने लगाया फंदा, प्रदेश में रोज़ी रोटी की तलाश में आया था परिवार
प्रदेश में रोज़ी रोटी की तलाश में आई महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
रविवार को महिला का पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला प्रदेश के हिमाचल के जिला सोलन स्थित फॉरेस्ट रोड पर पेश आया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय सुषमा अपने पति और बच्चे समेत सोलन में एक किराए के कमरे में रहती थी। पति मजदूरी करता है। वहीं, वह लोगों के घरों में काम कर परिवार चलाने में पति का सहयोग करती थी।
शनिवार देर शाम लोगों को जानकारी मिली कि महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के साथ ही शव को फंदे से नीचे उतारा। साथ ही उसे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक वह 2 महीने पहले ही परिवार सहित सोलन में रहने आई थी। जो झारखंड की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है