फिर ढही पांवटा साहिब शिलाई NH 707 की सुरक्षा दीवार, RGB कंपनी द्वारा किया जा रहा निर्माण सवालों के दायरे में
1350 करोड़ रूपए की लागत से बन रहे पांवटा साहिब-शिलाई एनएच 707 पर बन रही दीवारें बरसात में ताश के पत्तों की तरह ढ़ह रही है। जिस कारण निर्माण कार्य और सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब -शिलाई-गुम्मा एनएच 707 पर 104 किलोमीटर के चार भागों में 1350 करोड़ रूपए की लागत से निर्माण कार्य चला हुआ है।
हैवणा से बोहराड़ तक 25 किलोमीटर का निर्माण कार्य आरजीबी कंपनी कर रही है। आरजीबी कंपनी ने बड़वास से शिल्ला के बीच सड़क के साथ दीवारों का निर्माण कार्य किया।
लेकिन बड़वास के नजदीक आरडी नंबर 28/100 के आसपास बनी दीवारें बरसात में ताश के पत्तों की तरह बिखर रही है। जिसमें साफ दीखाई दे रहा है की निर्माण कार्य में सीमेंट बहुत ही कम डाला गया है। जिससे निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
इससे पहले भी कई बार क्षेत्र के ग्रामीण निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा चुके हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने इस नेशनल हाईवे को ग्रीन कोरिडोर प्रोजेक्ट में डाला है। जिसको एनएचएआई अथॉरिटी खुद देख रही है लेकिन उसके बावजूद भी लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।
उधर एनएचएआई अथॉरिटी के सहायक अभियंता सूर्य प्रताप सिंह ने बताया की शिकायत मिली है जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें।