in

फिर महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, सबसे आगे भोपाल, पढ़ें क्या है अन्य शहरों में कीमत

फिर महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, सबसे आगे भोपाल, पढ़ें क्या है अन्य शहरों में कीमत

33 से 37 पैसे बढ़ा पेट्रोल, डीजल 26 से 30 पैसे पर पहुंचा

महंगाई की मार दिन प्रतिदिन पूरी रफ्तार से बढ़ती जा रही है, एक ओर जब पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है, तो दूसरी में पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी आम जनता को आर्थिक तौर पर तंग करती नजर आ रही है।

तेजी का आलम यह है कि 9 महीने में पेट्रोल और डीजल 19- 19 रुपए महंगे हो चुके हैं।

BKD School
BKD School

33 से 37 पैसे बढ़ा पेट्रोल, डीजल 26 से 30 पैसे पर पहुंचा

शनिवार को 1 लीटर पेट्रोल के दाम 33 से 37 पैसे और 1 लीटर डीजल के दाम 26 से 30 पैसे बढ़ गए हैं।

अर्थात दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.84 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 92.47 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है।

सबसे आगे भोपाल

आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी में सबसे शीर्ष पर भोपाल है। बता दें कि भोपाल में पेट्रोल की कीमत 112.38 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत 101.54 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है।

क्या है अन्य शहरों में कीमत

पेट्रोल और डीजल की यह बढोतरी अन्य बड़े शहरों में भी आम जनमानस पर काफी असर डाल रही है जहां दिल्ली में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 103.84 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 92.47 रुपए प्रति लीटर है। तो वही मुंबई में यह कीमत 109.83 रुपए प्रति लीटर व डीजल 100.29 रुपए प्रति लीटर है।

चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमशः 101.27 रुपए प्रति लीटर तथा 104.52 प्रति लीटर तथा डीजल 96.93 रुपये प्रति लीटर और 95.58 रुपए प्रति लीटर हो गया है। सबसे ज्यादा कीमत भोपाल में दर्ज की गई है।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल में युवक व युवती ने नदी में लगाई छलांग, युवक का शव बरामद, युवती की तलाश जारी

हिमाचल में युवक व युवती ने नदी में लगाई छलांग, युवक का शव बरामद, युवती की तलाश जारी

आशीष मिश्रा थाने में हुआ पेश पुलिस कर रही पूछताछ