फिल्मी स्टाइल में नकली पुलिसकर्मी बनकर लुटेरों ने सुबह-सवेरे लूटी महिला
बाइक लुटेरे बाइकर्स ने दिया लूट की वारदातों को अंजाम
सुबह के समय पक्षियों को दाना डालने जा रही बुजुर्ग महिला से बाइक सवार 3 लुटेरे फिल्मी अंदाज में सोने के दो कंगन और एक अंगूठी लेकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि तीनों पुलिस कर्मी बनकर फरार हुए हैं। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला।
अभी कोई सुराग नहीं मिला है। पीडित महिला ओमपति ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ‘मैं रोज सुबह पक्षियों को दाना डालने जाती हूं। शनिवार को दाना व गाय के लिए रोटी लेकर निकली थी।
थोड़ी दूरी पर चलते ही एक बाइक पर 3 युवक आए और कहने लगे माता जी हम पुलिसकर्मी हैं। स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं।
इसलिए हमारी ड्यूटी लगी हुई है कि जो भी महिला जेवरात पहनकर गली में मिलती है उनको समझाकर उनको उतरवाना है।
इसके बाद बाद बुजुर्ग महिला ने 3 कांच की चूड़ियां दे दीं और कहने लगे कि वह सोने के कड़े उतारकर कांच की चूड़ियां पहन लें।
जब उंगली से सोने की अंगूठी निकालकर अपने पास रखने लगी। इसी दौरान युवक झपटा मारकर उसे दो सोने के कड़े व एक अंगूठी लेकर फरार हो गए।
इसके बाद महिला ने शोर मचाया और परिवार के लोगों समेत सभी इकट्ठे हो गए। चारों तरफ आरोपियों की तलाश की लेकिन नहीं मिले। मामला हरियाणा स्थित जींद शहर के कौशिक नगर का है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।