फेंगशुई के ये 7 टिप्स खोल देंगे आपकी सफलता के रास्ते, यूं अपनाएं ये 7 आसान उपाय
फेंगशुई मे जानवरो से संबंधित ऐसे कई उपाय बताए गए है जिन्हें अपना कर आप अपनी उन्नति और भाग्य चमका सकते हैं। फेंगशुई में और जानवरों की तरह ही हाथी को भी सौभाग्यशाली माना जाता है। यदि घर में आप फेंगशुई हाथी को सही जगह और दिशा में रखते हैं तो यह आपकी तरक्की को दोगुना बढ़ा सकता है।
आइये जानते हैं कि कैसे फेंगशुई हाथी का प्रयोग करके सफलता प्राप्त की जा सकती है ?
फेंगशुई हाथी से जुड़े आसान उपाय
1. यदि आप अपने घर के मैन गेट पर सूंड ऊपर किए हाथी की मूर्ति लगाते है तो यह घर की सकारात्मकता को बढ़ाएगी और साथ ही आपके कार्यों में भी सफलता दिलाएगी। वैसे भी हमारे हिंदू धर्म में हाथी को गणेश जी का प्रतीक माना गया है।
2. हाथी को फेंगशुई में सुरक्षा, सौभाग्य और बुद्धिमत्ता का प्रतीक माना गया है। यदि आप अपने घर के मेन गेट पर हाथी की मूर्ति जोड़े में स्थापित करते है तो इससे आपके घर में सुरक्षा बनी रहेगी।
3. आप जहां पर काम करते हैं वहां सफलता के लिए अपनी टेबल या जहां काम करते हैं उस जगह हाथी की मूर्ति स्थापित कर सकते हैं।
4. यदि आप अपने घर में हाथी और उसके बच्चे की मूर्ति को अपने शयनकक्ष में रखते हैं। तो इससे संतान सुख में वृद्धि होती है। वही यदि आप सफेद हाथी की मूर्ति रखते हो तो वह और भी ज्यादा शुभ मानी जाती है। क्योंकि बुद्ध की माता ने बुद्ध के जन्म से पहले सफेद हाथी अपने स्वप्न में देखा था।
5. यदि आप अपने कमरे में हाथी की मूर्ति रखते हैं तो आपकी रिश्ते में प्यार बढ़ेगा वही आप चाहे तो इसकी जगह हाथी की पेंटिंग भी लगा सकते हैं।
6. यदि आप अपने बच्चे को पढ़ाई में अधिक तेज करना चाहते हैं तो उसकी स्टडी टेबल पर हाथी की मूर्ति रख सकते हैं इससे बुद्धि का विकास अच्छा होता है।
7. यदि आपको लगता है कि आपके जीवन में स्थिरता और शांति नहीं है और आपका जीवन अस्त-व्यस्त है। तो आप अपने कमरे में एक ऐसी हाथी की मूर्ति रख सकते हैं जिसमें हाथी ने अपनी सूंड से क्रिस्टल बॉल या कुछ पकड़ रखा हो। यह आपकी जीवन में स्थिरता लेकर आएगा।
इन 7 आसान तरीको से आप अपने जीवन में काफी हद तक खुशहाली लेकर आ सकते हैं। क्योंकि वास्तुशास्त्र में भी गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर लगाकर के वास्तु दोषो को दूर करने के तरीके बताए जाते है।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।