Fair deal
Dr Naveen
in

फेसबुक अकाउंट पर लड़की बन फंसता था हनी ट्रैप में

फेसबुक अकाउंट पर लड़की बन फंसता था हनी ट्रैप में
Shubham Electronics
Diwali 01

फेसबुक अकाउंट पर लड़की बन फंसता था हनी ट्रैप में

शिकायत के बाद पुलिस हुई थी सक्रिय, पढ़ें, क्या है पूरा मामला,

पुलिस क्राइम ब्रांच ने सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़ किया है जिसमें इसके सरगना नीरज को गिरफ्तार भी कर लिया गया है सूत्रों के मुताबिक गैंग में दो युवती समेत छह सदस्य हैं सरगना लड़की के नाम से फर्जी अकाउंट बना लोगों को फांसा था। यह खबर देश की राजधानी दिल्ली से निकल कर सामने आ रही है।

Shri Ram

क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं

आपको बता दें कि इस सरगना हर लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था और एक्सेप्ट करने वालों को जाल में फंसा था था और सेक्सटॉर्शन में फंसा कर पीड़ितों से पांच से ₹1000000 वसूल लिए।

जांच में सामने आया कि गत डेढ़ साल में इस गैंग ने करीब 20 लोगों से लाखों रुपए वसूले हैं। आरोपी की पहचान बहादुरगढ़ हरियाणा निवासी नीरज के रूप में हुई है।

इसके पास से एक मोबाइल 4 सिम कार्ड एक डेबिट कार्ड एक स्कूटी व ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल की गई हाथ से लिखी स्क्रिप्ट बरामद कर ली गई है।

Diwali 02

पश्चिम विहार थाने में शिकायत के बाद पुलिस हुई थी सक्रिय

Diwali 03
Diwali 03

डीसीपी नीरज कुमार ने बताया कि 29 नवंबर को एक पीड़ित ने पश्चिम विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी बताया था कि उन्हें हनी ट्रैप में फंसाकर कुछ लोगों ने ₹300000 वसूल किए। डेढ़ लाख उन्होंने नगद और डेढ़ लाख बैंक खाते में ट्रांसफर कारवाए है।

पुलिस ने बताया कि इस तरह की घटनाएं तेजी से घटित हो रही हैं सेक्सटॉर्शन के धंधे से जुड़े आरोपी भोले भाले लोगों को निशाना बना रहे हैं तथा लोगों की खामोशी ऐसी घटनाओं को बढ़ावा दे रही है।

Written by Newsghat Desk

अब शिमला महज पांच घंटे दूर, 127 किलोमीटर दूरी होगी कम

अब शिमला महज पांच घंटे दूर, 127 किलोमीटर दूरी होगी कम

शहर की खूबसूरत लवली निकली वाहन चोरों की सरगना

शहर की खूबसूरत लवली निकली वाहन चोरों की सरगना