in

फेसबुक अकाउंट पर लड़की बन फंसता था हनी ट्रैप में

फेसबुक अकाउंट पर लड़की बन फंसता था हनी ट्रैप में

फेसबुक अकाउंट पर लड़की बन फंसता था हनी ट्रैप में

शिकायत के बाद पुलिस हुई थी सक्रिय, पढ़ें, क्या है पूरा मामला,

पुलिस क्राइम ब्रांच ने सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़ किया है जिसमें इसके सरगना नीरज को गिरफ्तार भी कर लिया गया है सूत्रों के मुताबिक गैंग में दो युवती समेत छह सदस्य हैं सरगना लड़की के नाम से फर्जी अकाउंट बना लोगों को फांसा था। यह खबर देश की राजधानी दिल्ली से निकल कर सामने आ रही है।

क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं

आपको बता दें कि इस सरगना हर लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था और एक्सेप्ट करने वालों को जाल में फंसा था था और सेक्सटॉर्शन में फंसा कर पीड़ितों से पांच से ₹1000000 वसूल लिए।

Bhushan Jewellers Nov

जांच में सामने आया कि गत डेढ़ साल में इस गैंग ने करीब 20 लोगों से लाखों रुपए वसूले हैं। आरोपी की पहचान बहादुरगढ़ हरियाणा निवासी नीरज के रूप में हुई है।

इसके पास से एक मोबाइल 4 सिम कार्ड एक डेबिट कार्ड एक स्कूटी व ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल की गई हाथ से लिखी स्क्रिप्ट बरामद कर ली गई है।

पश्चिम विहार थाने में शिकायत के बाद पुलिस हुई थी सक्रिय

डीसीपी नीरज कुमार ने बताया कि 29 नवंबर को एक पीड़ित ने पश्चिम विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी बताया था कि उन्हें हनी ट्रैप में फंसाकर कुछ लोगों ने ₹300000 वसूल किए। डेढ़ लाख उन्होंने नगद और डेढ़ लाख बैंक खाते में ट्रांसफर कारवाए है।

पुलिस ने बताया कि इस तरह की घटनाएं तेजी से घटित हो रही हैं सेक्सटॉर्शन के धंधे से जुड़े आरोपी भोले भाले लोगों को निशाना बना रहे हैं तथा लोगों की खामोशी ऐसी घटनाओं को बढ़ावा दे रही है।

Written by Newsghat Desk

अब शिमला महज पांच घंटे दूर, 127 किलोमीटर दूरी होगी कम

अब शिमला महज पांच घंटे दूर, 127 किलोमीटर दूरी होगी कम

शहर की खूबसूरत लवली निकली वाहन चोरों की सरगना

शहर की खूबसूरत लवली निकली वाहन चोरों की सरगना