in

फेसबुक देने जा रहा है कमाई के कई साधन…

फेसबुक देने जा रहा है कमाई के कई साधन…

फेसबुक देने जा रहा है कमाई के कई साधन…

ग्रुप एडमिन के लिये है ख़ास ख़बर, इन 3 तरीकों से होगी कमाई….

हम सभी जानते हैं कि यह समय सोशल मीडिया का है क्योंकि सोशल मीडिया अब न सिर्फ इंटरटेनमेंट की जगह है अपितु यह कमाई करने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म भी बन कर उभर रहा है।

जहां एक तरफ अनेकों लोग यूट्यूब और वेबसाइट के जरिये कमाई कर अपने जीवन को सार्थक दिशा दे रहे हैं तो दूसरी ओर अब फसबूक भी ऐसे कई फीचर लांच कर चुका है।

Indian Public school

जिससे फेसबुक पर एक्टिव रहने वाले लोग अच्छा खासा पैसा कमाकर स्वयं को स्थापित कर सकते हैं।

Bhushan Jewellers 2025

ग्रुप एडमिन के लिये है ख़ास ख़बर…..

फेसबुक की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक जो परिवर्तन होने जा रहे हैं उनमें सबसे ज्यादा लाभ फेसबुक पर ग्रुप चला रहे ग्रुप एडमिन को होने वाला है।

फेसबुक से कमाई के जो तरीके अब आ रहे हैं वह सिर्फ फेसबुक पर बने ग्रुप्स पर ही लागू होंगे। अतः यदि आप भी फेसबुक पर कोई ग्रुप चला रहे हैं तो आपको भी इन नियमों और योजनाओं के बारे में पता होना चाहिये।

इससे आप भी अपनी सोशल वैल्यू का लाभ उठाकर अपने सपनो को पूरा कर सकें और अच्छी खासी कमाई कर सकें।

फेसबुक द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि जल्द ही फेसबुक कुछ नये फीचर्स ऐड करने वाला है जिससे फेसबुक पर ग्रुप चला रहे एडमिन अच्छी खासी कमाई कर सकेंगे…

इन 3 तरीकों से होगी कमाई…

प्राप्त सूचना के मुताबिक़ फेसबुक अब फेसबुक ग्रुप को भी मुद्रीकरण की प्रक्रिया से गुजरने में सक्षम करने जा रहा है जिसमें ग्रुप संचालक 3 तरीके से कमाई कर सकेंगे।

एडमिन के लिये पहला तरीका कम्युनिटी शॉप्स और फंड रेजिंग होगी जबकि दूसरा तरीका मर्चेंडाइजिंग का आने वाला है।

इसके अतिरिक्त अब ग्रुप संचालक छोटे समूहों से पैसा लेकर उन्हें अपने बड़े ग्रुप के साथ जोड़ सकेंगे और यह तीनों तरीके ग्रुप संचालक को पैसा कमाने में मदद करेंगे।

Written by Newsghat Desk

सोने की चेन देखकर भी कांस्टेबल बीना का नहीं ढगमगाया ईमान, पुलिस को मालिक की तलाश

सोने की चेन देखकर भी कांस्टेबल बीना का नहीं ढगमगाया ईमान, पुलिस को मालिक की तलाश

लंबे समय से गिरीपार क्षेत्र को नहीं मिला जनजातीय दर्जा, नाहन में किया मंथन

लंबे समय से गिरीपार क्षेत्र को नहीं मिला जनजातीय दर्जा, नाहन में किया मंथन