फोन स्टोरेज बिना कुछ डिलीट किए ऐसे करें खाली, जानें क्या है ट्रिक
पिछले एक दशक में मोबाइल फोन के उपयोग में काफी बड़ी संख्या में इजाफा हुआ है| आज दुनिया भर में लगभग हर जगह मोबाइल का उपयोग होता है| स्मार्टफोन के आने के बाद हमारे बहुत सारे काम आसान हो चुके हैं और कई काम हम घर बैठे ही आसानी से कर सकते हैं और इनसे हमारे समय की भी काफी अधिक बचत होती है|
वर्तमान समय में पर्सनल, प्रोफेशनल, बिजनेस, एजुकेशन जैसे लगभग सभी क्षेत्रों में स्मार्टफोन का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जा रहा है| स्मार्टफोन के आने के बाद कई स्टार्टअप्स को मौका मिला है| इसने उन्हें एक मार्केटप्लेस और इकोसिस्टम प्रदान किया है|
वहीं दूसरी तरफ बात करें तो इस स्मार्टफोन यूजर्स को कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है| अक्सर कहीं बार देखने में आता है कि मोबाइल स्टोरेज फुल हो जाने के कारण कोई भी नई एप्स डाउनलोड नहीं हो पाती है|
यदि आपके फोन में भी ऐसी समस्या आ रही है तो हम ऐसी प्रक्रिया बताने वाले हैं जिससे कि आप बिना कुछ डिलीट किए अपने फोन मेमोरी खाली कर सकते हैं| इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल के बैकग्राउंड एप्स के डाटा को क्लियर करना है|
एप्स के डाटा को क्लियर करना या इनकी कैच मेमोरी को क्लियर करना काफी आसान है| इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना है और ऐप मैनेजमेंट के विकल्प में जाना है| इसके बाद, आपको अपने फोन की स्क्रीन पर कई तरह के एप्स देखने लगेंगे|
अब आपको उन एप्स को सेलेक्ट करना है जिन का बैकग्राउंड डाटा आप क्लियर करना चाहते हैं इस तरह आप आसानी से उन एप्स का बैकग्राउंड डाटा क्लियर करके अपने फोन मेमोरी की काफी मेमोरी खाली कर सकते हैं| अब आपको कोई फाइल, फोल्डर, फोटो, वीडियो भी डिलीट करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी|
लेकिन आपको एक बात का खास ध्यान रखना है कि आप जिस भी एप का बैकग्राउंड डाटा क्लियर करेंगे उसकी सारी पिछली इंफॉर्मेशन डिलीट हो जाएगी| वही उसमें पड़ा हुआ आपका जरूरी डेटा भी चला जाएगा|
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|