in

फोन हमारा, गरीब बच्चों का सहारा कार्यक्रम के तहत सिरमौर में 75 स्मार्टफोन वितरित

फोन हमारा, गरीब बच्चों का सहारा कार्यक्रम के तहत सिरमौर में 75 स्मार्टफोन वितरित

फोन हमारा, गरीब बच्चों का सहारा कार्यक्रम के तहत सिरमौर में 75 स्मार्टफोन वितरित

सामाजिक संस्थाएं भी आगे आकर दे रहीं योगदान, बच्चों को मिली सुविधा

कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 वर्षों से स्कूलों में अधिकतर ऑनलाइन ही पढ़ाई करवाई जा रही है। अब भी फिर से हिमाचल में ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए स्कूल बंद किए गए है। ऐसे में ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से पढ़ाई की जा रही है।

दरअसल अभी भी कई निर्धन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है, जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने फोन हमारा, गरीब बच्चों का सहारा नाम से कार्यक्रम चलाया है। लिहाजा इस कार्यक्रम में सामाजिक संस्थाएं भी शामिल होने लगी हैं और स्मार्ट फोन दान किए जा रहे हैं, ताकि हर बच्चे तक शिक्षा का प्रकाश पहुंच सके।

इसी कड़ी में आज सिरमौर जिला में भी आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था ने 75 स्मार्टफोन डाइट नाहन को दान किए, ताकि ये फोन पात्र बच्चों तक पहुंच सकें। ये फोन मिलने पर बच्चे भी बड़े उत्साहित दिखाई पड़े और उन्होंने उम्मीद जताई कि अब उनकी पढ़ाई ठीक ढंग से हो सकेगी।

डाइट संस्थान के प्रधानाचार्य ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि सरकार ने डिजिटल साथी यानि फोन हमारा, गरीब बच्चों का सहारा कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत पात्र चयनित बच्चों को स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था ने 75 स्मार्ट फोन भेंट किए हैं, जोकि पात्र बच्चों को दिए जाएंगे।

Bhushan Jewellers Dec 24

प्रधानाचार्य ऋषिपाल शर्मा ने अन्य लोगों व सामाजिक संस्थाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर जरूरतमंद बच्चों की मदद करने की अपील की है। साथ ही आर्ट ओर लिविंग संस्था का आभार भी व्यक्त किया है।

Written by Newsghat Desk

यूरिक एसिड बढ़ने से हो सकती है ये परेशानियां, ये सावधानियां करेंगी बचाव

यूरिक एसिड बढ़ने से हो सकती है ये परेशानियां, ये सावधानियां करेंगी बचाव

WhatsApp लाने वाला है जबरदस्त नया फीचर..

WhatsApp लाने वाला है जबरदस्त नया फीचर..