in

फोरलेन की जद में आने वाले 25 भवनों के बिजनी पानी कनेक्शन कटे

फोरलेन की जद में आने वाले 25 भवनों के बिजनी पानी कनेक्शन कटे

फोरलेन की जद में आने वाले 25 भवनों के बिजनी पानी कनेक्शन कटे

2 बैकों, सीडीपीओ कार्यालयों व आंगन वाडिय़ों पर भी चला प्रशासन का चाबुक

15 ने खुद तोडऩे शुरू किए भवन, 185 भवनों को मिला था फाईनल अल्टीमेटम

पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ फोरलेन की जद में आने वाले 25 भवनों ने प्रशासन व एनएचएआई ने बिजली व पानी के कनेक्शन काट दिए।

प्रशासन की पहली कार्रवाई के जद में आए भवनों में 2 बैंक, सीडीपीओ कार्यालय, आंगनवाडिय़ां व अन्य रिहायशी भवन शामिल हैं।

BMB01

वहीं 185 भवनों को मिले 1 हफ्ते के आखिरी अल्टीमेटम की समय अवधी समाप्त होने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

जबकि बद्दी से नालागढ़ तक 15 भवन मालिकों ने खुद भवनों को गिराना शुरू कर दिया है। फाईनल अल्टीमेटम के बाद प्रशासन कर रवैया सख्त है और पहली कार्रवाई में 25 भवनों के बिजली पानी के कनेक्शन काटे गए हैं और इसी तर्ज पर अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Bhushan Jewellers 04

प्रशासन अब किसी भी वक्शने के मूड़ में नहीं है। वहीं जिन सरकारी विभागों ने निजी भवन किराए पर ले रखे हैं उनको भी पहली कार्रवाई में कोई रियायत नहीं मिली।

जिससे साफ तौर जाहिर होता है कि प्रशासन और एनएचएआई फोरलेन को लेकर कितना गंभीर है।

दिसंबर में पिंजौर बद्दी नालागढ़ फोरलेन का काम शुरू होना है जिसकी जद में बद्दी से नालागढ़ तक 400 से अधिक भवन आएंगे।

जबकि प्रशासन ने 185 उन भवन मालिकों को फाईनल अल्टीमेटम दे दिया था जिनको मुआवजा मिल चुका है और वह संपत्ति प्रशासन और एनएचएआई के नाम हो चुकी है।

एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि 25 भवनों के बिजली पानी के कनेक्शन काट दिए गए हैं, जिसमें बैंक, सीडीपीओ ऑफिस, आंगनवाडिय़ां व अन्य भवन शामिल हैं। जबकि 15 भवन मालिकों ने खुद ही भवनों को तोडऩे का काम शुरू कर दिया है।

Written by Newsghat Desk

पीएंडजी द्वारा स्कूल के लिए बनाए जा रहे पांच कमरों का एमएलए ने किया भूमि पूजन

पीएंडजी द्वारा स्कूल के लिए बनाए जा रहे पांच कमरों का एमएलए ने किया भूमि पूजन

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, अब कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, अब कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा