Fair deal
in

बजट पर सीएम के जवाब से विपक्ष नाखुश, विपक्ष ने सदन में किया हांगमा

बजट पर सीएम के जवाब से विपक्ष नाखुश, विपक्ष ने सदन में किया हांगमा
Shubham Electronics
Paontika Opticals

बजट पर सीएम के जवाब से विपक्ष नाखुश, विपक्ष ने सदन में किया हांगमा

बजट को बताया झूठ का पुलिंदा, किया वाकआउट

 

Shri Ram

हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट पर चर्चा के आखिरी दिन सत्तापक्ष ओर  विपक्ष के विधायकों के चर्चा के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा जवाब दिया गया और विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपो को सिरे से नकार दिया साथ ही कांग्रेस पर प्रदेश को कर्ज में डुबोने के आरोप लगाए जिस पर सदन में विपक्ष ने हांगमा शुरू कर दिया और सदन में ही नारेबाजी शुरू कर दी और सदन से वाकआउट कर बाहर आ गए।

विपक्ष ने  आरोप लगाते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर वित्त मंत्री विधान सभा  मे जो प्रस्तुत किया वह झूठ का पुलिंदा है  और सदन मे झूठ परोसा जा रहा है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  बजट का जवाब दे रहे है जिसमे सदन के अंदर हिमाचल प्रदेश की जनता के आगे पूरी तरह झूठा  दस्तावेज प्रस्तुत किया विधानसभा में पूरी तरह झूठ का पुलिंदा है महा झूठ परोस रहे हैं आज वह साबित हो गया हिमाचल प्रदेश की आय  घट गई खर्चे बढ़ गए आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया हो गया है।

मुख्यमंत्री  कर्ज के बारे में पूरी तरह से गुमराह कर रहे है। 31 मई 70 हजार करोड का कर्जा हो जाएगा। केंद्र ने अब  चार फीसदी लिमिट लगा दी है लेकिन ये सरकार एफआरबीएम एक्ट का संशोधन के लिए ला रही है जबकि 4 फीसदी से ज्यादा कर्ज न लेने को केंद्र सरकार ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं ऐसा दिवालिया प्रदेश का निकाल कर जा रहे हैं।

JPERC 2025
Diwali 02

प्रदेश के सामने आने वाले समय मे  बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।  मुकेश ने कहा कि बजट मे कर्मचारियो को पेंशन नहीं दे रहे हैं आउट सोर्स वालों के लिए कोई भी नीति नहीं बनाई जा रही है करुणामूलक वाले ओर पुलिस के लिए कोई भी वादा नहीं किया जा रहा है।

Diwali 03
Diwali 03

मुख्यमंत्री इस बात पर अड़े हैं कि कुछ वर्गो  को पैसा बढ़ाया गया है। कृषि सहित स्वास्थ्य में बजट कम है और ये सरकार का गुणगान कर रही है जबकि इसमे कुछ नही है।

Written by Newsghat Desk

सीएम ने 49 करोड़ रुपये लागत की डबल लेन सुंरग की आधारशिला रखी

सीएम ने 49 करोड़ रुपये लागत की डबल लेन सुंरग की आधारशिला रखी

नतीजों से पहले ईवीएम पर घमासान,रात भर चला सपा कार्यकर्ताओं सियासी ड्रामा

नतीजों से पहले ईवीएम पर घमासान,रात भर चला सपा कार्यकर्ताओं सियासी ड्रामा