in

बजट पर सीएम के जवाब से विपक्ष नाखुश, विपक्ष ने सदन में किया हांगमा

बजट पर सीएम के जवाब से विपक्ष नाखुश, विपक्ष ने सदन में किया हांगमा

बजट पर सीएम के जवाब से विपक्ष नाखुश, विपक्ष ने सदन में किया हांगमा

बजट को बताया झूठ का पुलिंदा, किया वाकआउट

 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट पर चर्चा के आखिरी दिन सत्तापक्ष ओर  विपक्ष के विधायकों के चर्चा के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा जवाब दिया गया और विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपो को सिरे से नकार दिया साथ ही कांग्रेस पर प्रदेश को कर्ज में डुबोने के आरोप लगाए जिस पर सदन में विपक्ष ने हांगमा शुरू कर दिया और सदन में ही नारेबाजी शुरू कर दी और सदन से वाकआउट कर बाहर आ गए।

विपक्ष ने  आरोप लगाते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर वित्त मंत्री विधान सभा  मे जो प्रस्तुत किया वह झूठ का पुलिंदा है  और सदन मे झूठ परोसा जा रहा है।

Bhushan Jewellers Dec 24

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  बजट का जवाब दे रहे है जिसमे सदन के अंदर हिमाचल प्रदेश की जनता के आगे पूरी तरह झूठा  दस्तावेज प्रस्तुत किया विधानसभा में पूरी तरह झूठ का पुलिंदा है महा झूठ परोस रहे हैं आज वह साबित हो गया हिमाचल प्रदेश की आय  घट गई खर्चे बढ़ गए आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया हो गया है।

मुख्यमंत्री  कर्ज के बारे में पूरी तरह से गुमराह कर रहे है। 31 मई 70 हजार करोड का कर्जा हो जाएगा। केंद्र ने अब  चार फीसदी लिमिट लगा दी है लेकिन ये सरकार एफआरबीएम एक्ट का संशोधन के लिए ला रही है जबकि 4 फीसदी से ज्यादा कर्ज न लेने को केंद्र सरकार ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं ऐसा दिवालिया प्रदेश का निकाल कर जा रहे हैं।

प्रदेश के सामने आने वाले समय मे  बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।  मुकेश ने कहा कि बजट मे कर्मचारियो को पेंशन नहीं दे रहे हैं आउट सोर्स वालों के लिए कोई भी नीति नहीं बनाई जा रही है करुणामूलक वाले ओर पुलिस के लिए कोई भी वादा नहीं किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री इस बात पर अड़े हैं कि कुछ वर्गो  को पैसा बढ़ाया गया है। कृषि सहित स्वास्थ्य में बजट कम है और ये सरकार का गुणगान कर रही है जबकि इसमे कुछ नही है।

Written by Newsghat Desk

सीएम ने 49 करोड़ रुपये लागत की डबल लेन सुंरग की आधारशिला रखी

सीएम ने 49 करोड़ रुपये लागत की डबल लेन सुंरग की आधारशिला रखी

नतीजों से पहले ईवीएम पर घमासान,रात भर चला सपा कार्यकर्ताओं सियासी ड्रामा

नतीजों से पहले ईवीएम पर घमासान,रात भर चला सपा कार्यकर्ताओं सियासी ड्रामा