in

बड़ा फर्जीवाड़ा: प्रोजेक्ट शुरू करने का झांसा देकर दिया 12 करोड की ठगी को अंजाम, बेची जमीन

बड़ा फर्जीवाड़ा: प्रोजेक्ट शुरू करने का झांसा देकर दिया 12 करोड की ठगी को अंजाम, बेची जमीन

बड़ा फर्जीवाड़ा: प्रोजेक्ट शुरू करने का झांसा देकर दिया 12 करोड की ठगी को अंजाम, बेची जमीन
बड़ा फर्जीवाड़ा: प्रोजेक्ट शुरू करने का झांसा देकर दिया 12 करोड की ठगी को अंजाम, बेची जमीन

बड़ा फर्जीवाड़ा: प्रोजेक्ट शुरू करने का झांसा देकर दिया 12 करोड की ठगी को अंजाम, बेची जमीन

बड़ा फर्जीवाड़ा: हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखण्ड की देहरादून में फर्जी कंपनियां दिखाकर और उनके माध्यम से प्रोजेक्ट शुरू करने का झांसा देकर कुछ शातिरों ने दून वैली कोलोनाइजर्स एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक से 12 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली।

यह प्रोजेक्ट उन्हीं की जमीन पर बनाया जाना था, लेकिन आरोपितों ने धोखाधड़ी कर शिकायकर्त्ता की पूरी जमीन बेच डाली।

जिसकी शिकायत मिलते ही राजपुर थाना पुलिस ने बालाजी डेवलपवेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सहित 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Bhushan Jewellers Nov

जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता प्रदीप नागरथ निवासी इंडस्ट्रियल एरिया पटेलनगर ने पुलिस को बताया कि वह दून वैली कोलोनाइजर्स एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के वर्ष 1992 से निदेशक हैं। उनकी कंपनी की 35 वर्षों से 36 बीघा भूमि तरला नागल, सहस्रधारा में है।

उन्होंने कहा कि जितेंद्र खरबंदा खुद को बालाजी डेवलपवेल कंपनी का निदेशक बताता है। उसकी कंपनी दिल्ली के पते पर रजिस्टर्ड थी।

जिसने कंपनी की भूमि पर हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाकर बेचने का प्रस्ताव दिया, और
5 जुलाई, 2014 को जितेंद्र ने तरला नागल स्थित उनकी कंपनी की भूमि पर हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाकर बेचने का प्रस्ताव दिया।

सबसे चौकाने की बात तो यह है कि प्रस्ताव देते समय आरोपित ने यह बात छिपाई कि उनकी कंपनी वर्ष 2011 से आस्तित्व में नहीं थी।

जितेंद्र ने प्रदीप से कहा कि आप काम के सिलसिले में अधिकतर बाहर रहते हैं, ऐसे में हाउसिंग प्रोजेक्ट में पूरा समय नहीं दे पाएंगे।

प्रोजेक्ट का कार्य प्रभावित न हो, इसलिए कार्यों की देखभाल के लिए अपनी जगह अजय पुंडीर को अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर दें।जिसके जितेंद्र के झांसे में आकर प्रदीप ने अजय पुंडीर को अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया।

3 मार्च 2016 को आरोपितों ने एक 100 रुपये के शथपपत्र पर लिखकर दिया कि दून वैली कंपनी के हाउसिंग प्रोजेक्ट में अब बिना हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाए ही सभी भूमि सीधे प्लाटिंग करके बेच दी जाएगी।

आरोपितों ने सहमति पत्र से उनकी करीब 12 करोड़ रुपये की जमीन बेच दी और इसमें अपने कुछ अन्य साथियों को भी शामिल किया।

बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।

वहीं, राजपुर थानाध्यक्ष जतिंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी जिसमें:-

  • जितेंद्र खरबंदा
  • अजय पुंडीर निवासी किरसाली
  • रीमा खुराना निवासी ग्रेटर कैलाश नई दिल्ली
  • सीमा खुराना निवासी जीटीएस मलीनी मार्ग चर्चगेट मुंबई
  • ओमदत्त शर्मा निवासी शहदरा दिल्ली
  • कर्मवीर सिंह निवासी गोविंद खंड विश्वकर्मा नगर दिल्ली
  • अजय खरबंदा निवासी झिलमिल कालोनी नई दिल्ली
  • मुकेश कुमार निवासी बालाजी डेवलपवेल
  • कृष्णा निवासी झिलमिल कालोनी दिल्ली
  • नूर हसन निवासी तरला नागल सहस्रधारा रोड
  • हेमेंद्र अग्रवाल निवासी राजपुर रोड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है।

Written by Newsghat Desk

बड़ी खबर: अंडर ट्रायल कैदी मेडिकल कॉलेज से फरार, कार चोरी के आरोप में था जेल में

बड़ी खबर: अंडर ट्रायल कैदी मेडिकल कॉलेज से फरार, कार चोरी के आरोप में था जेल में

Sirmour News: इंटक का प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री से मिला और उठाई कर्मचारियों को ये अहम मांगे, पढ़ें क्या बोले डिप्टी सीएम

Sirmour News: इंटक का प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री से मिला और उठाई कर्मचारियों को ये अहम मांगे, पढ़ें क्या बोले डिप्टी सीएम