इस काम के बदले एसडीओ मांग रहा था मोटी घूस….
विजिलेंस विभाग की टीम ने यूं बुना जाल…
न्यूज़ घाट/सोलन
विजिलेंस की टीम ने सोलन जिला में एमईएस सुबाथू के एक एसडीओ को 40 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी एसडीओ फायर रेंज की रूकी पेमेंट को पास करने के एवज में ठेकेदार पैसे मांग रहा था। ठेकेदार की शिकायत पर विजिलेंस ने कार्रवाई करते आरोपी को धर दबोचा।
गौर हो कि सुबाथू में ही फायर रेंज बनाई गई थी। इसका काम एक ठेकेदार को दिया गया था। ठेकेदार की करीब 9 लाख की पेमेंट अटकी हुई थी।
एसडीओ पेमेंट को पास करने के लिए 40 हजार की रिश्वत मांग रहा था। ठेकेदार ने इसकी शिकायत विजिलेंस से कर दी।
ये भी पढ़ें : वारदात : बदमाशों ने यूं किया लाखों के आभूषणों पर हाथ साफ
पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी, चल रहा था ये घिनौना काम, एक गिरफ्तार…..
वारदात : देर रात कर्फ्यू के दौरान गाड़ी के तोड़े शीशे…
शिकायत मिलने के बाद डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी एसडीओ को 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।
एसडीओ गंभरपुल में गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा ने एमईएस सुबाथू के एसडीओ को रिश्वत के साथ गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि ठेकेदार की शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है। कल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कारवाई, जेसीबी, ट्रैक्टर, 6 ट्रक जब्त, 7 लाख जुर्माना
तीन घंटे तक प्रसव पीड़ा से तड़फती रही महिला, नही पहुंची एंबुलेंस….