बड़ी खबर : मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट लापता
भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान शुक्रवार शाम को राजस्थान के जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार पायलट की तलाश अभी जारी है।
यह पहली बार नहीं है, जब मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ हो। इससे पहली इसी साल अगस्त में मिग-21 बाइसन विमान राजस्थान के बाड़मेक जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
मार्च 2021 में ग्वालियर एयरबेस पर एक मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। साल 2019 सितंबर में महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने के बाद चौधरी का पूरा गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
हादसे में बालाकोट एयर स्ट्राइक में शामिल रहे ग्रुप कैप्टन यशपाल सिंह नेगी और स्कवाड्रन लीडर शिवानंद घायल हो गए थे। हादसे की जांच का आदेश दिया गया था।
बता दें कि भारतीय वायुसेना के बेड़े में मिग-21 विमान पहली बार वर्ष 1960 में शामिल किए गए थे। मौजूदा समय में इसके अपडेटेड वर्जन मिग 21 बाइसन का प्रयोग होता है। इसमें एक बड़ा सर्च एंड ट्रैक रडार लगा है।
इससे नियंत्रित मिसाइल संचालित होते हैं, जो बीवीआर तकनीक का इस्तेमाल से गाइडेड मिसाइलों का रास्ता तय करते हैं। जो इसे घातक लड़ाकू विमान बनाता है।
पिछले दिनों आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नुर में एमआई-17 वी5 हेलीकाप्टर क्रैश में भारत के पहले सीडीएस और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित इसमें सवार 14 लोगों में से 13 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इस हादसे में एक मात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की एक हफ्ते बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी।