बड़ी खबर: हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में छुट्टियाँ रद्द! जानिए इस फैसले के पीछे की असली वजह
बड़ी खबर: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा में आयोजित होने वाले शीतकालीन सत्र के चलते, शिक्षा विभाग ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की 13 से 23 दिसंबर तक की छुट्टियों पर रोक लगा दी है।
यह निर्णय विधानसभा में शिक्षा से संबंधित सभी प्रश्नों का समय पर और सही तरीके से जवाब देने के लिए लिया गया है।
इस दौरान, शिक्षा निदेशालय ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे विधानसभा के शीत सत्र के दौरान हर जानकारी के साथ तैयार रहें।
इसके अलावा, प्रत्येक विभागीय शाखा में कम से कम एक अधिकारी को रोजाना सुबह साढ़े आठ बजे दफ्तर में उपस्थित रहना होगा। शाम को पांच बजे के बाद भी अधिकारियों को दफ्तर में मौजूद रहने का निर्देश है।
इसी संदर्भ में, उद्योग और संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने धर्मशाला में आयोजित होने वाले शीतकालीन सत्र के लिए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने की बात कही है।
उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को आपदा राहत के रूप में 633.73 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।