बद्रीपुर में सामुदायिक पुलिस के तहत अहम बैठक आयोजित, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
उपमंडल पांवटा साहिब के बद्रीपुर में लोगों से मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश पुलिस के सामुदायिक कार्यक्रम के तहत उन्हें बीट कांस्टेबल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
लोगों से बातचीत कर उन्हे इस बात से आगाह करवाया गया कि बीट कांस्टेबल उनके लिए कैसे है मददगार है ? वह कैसे अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दे सकते हैं ?
इसके साथ ही पेट्रोलिंग के लिए जिन इलाकों में पुलिस को विशेष ध्यान देने की जरूरत है, उन्हें चिन्हित भी किया गया है। उन्हें अपने क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट्स बढ़ाने का भी सुझाव दिया गया है।
डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस चोरों और असामाजिक तत्वों के लिए निवारक के रूप में कार्य करती हैं। बीट कांस्टेबल योगेश को उन स्थानों (जैसे प्रवेश और निकास बिंदु) की पहचान करने के लिए भी कहा गया है, जहां सीसीटीवी की आवश्यकता है।
उन्हें यह भी सलाह दी गई कि वे घर में महंगे गहने न रखें, बैंकों में लॉकर को प्राथमिकता दें और अजनबियों पर नजर रखें और संदिग्ध लोगों की सूचना कांस्टेबल को दें।