in

बबलू पंडित के निष्कासन के बाद इंटक की सभी कार्यकारिणी भंग

बबलू पंडित के निष्कासन के बाद इंटक की सभी कार्यकारिणी भंग

बबलू पंडित के निष्कासन के बाद इंटक की सभी कार्यकारिणी भंग

– प्रदेश इंटक के समन्वयक महिमन चंद ने जारी की नोटिफिकेशन

– कुछेक पदाधिकारियों को छोडक़र नये सिरे से होंगी नियुक्तियां

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और सुखविंद्र सिंह सुक्खू के मुख्यमंत्री बनते ही इंटक में हलचल तेज हो गई है।

इंटक के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष को जहां पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर किया गया है वहीं बबलू पंडित के निष्काशन के बाद इंटक, यूथ इंटक, महिला इंटक समेत इंटक के तमाम प्रदेश, जिला व ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणियों को भंग का दिया गया है।

इंटक के प्रदेश समन्वयक महिमन चंद ने नोटिफिकेशन जारी इंटक की सभी कार्यकारिणियों को भंग करने के निर्देश जारी किए हैं। कुछेक पदाधिकारियों को छोडक़र संगठन में अब सारी नियुक्तियां नये सिरे से की जाएंगी।

Bhushan Jewellers Dec 24

बद्दी में जारी एक पत्रकारवार्ता के दौरान इंटक के प्रदेश प्रवक्ता ओम शर्मा व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम ठाकुर ने बताया कि इंटक की प्रदेश, जिला व ब्लॉक स्तर की सभी कार्यकारिणियों को भंग करने का फैसला लिया गया है।

इंटक के प्रदेश समन्वयक महिमन चंद्र ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर सभी कार्यकारिणियों को भंग करने के दिए हैं। संगठन में मजबूती और विस्तार के लिए नये सिरे से नियुक्तियां की जांएगी।

प्रदेश प्रवक्ता ओम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में संजय सिंह चौहान मुख्य सलाहकार, महिमन चंद्र प्रदेश समन्वयक, सुरेंद्र शौंडा सह समन्वयक, संजय शर्मा प्रदेशाध्यक्ष, भगत सिंह वर्मा व विक्रम ठाकुर कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहेंगे।

मजदूरों की समस्याओं के निपटारा करवाएंगे अश्वनी व रमेश शर्मा

इसके अलावा उद्योगों व मजदूरों में तालमेल बनाने व मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम ठाकुर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। जिसमें अश्वनी शर्मा रिटायर्ड वाईस प्रेजीडेंट वर्धमान गु्रप व रमेश शर्मा रिटायर्ड महा प्रबंधक शामिल हैं। यह कमेटी सीधे राज्य समन्वयक महिमन चंद्र व मुख्य सलाहकार संजय सिंह चौहान को रिपोर्ट करेंगे।

यूथ इंटक अध्यक्ष राहुल तनवर व महिला इंटक प्रदेशाध्यक्ष चंद्रा ठाकुर की जगह होंगी नई नियुक्तिां

इंटक के प्रदेश प्रवक्ता ओम शर्मा ने बताया कि यूथ इंटक प्रदेशाध्यक्ष राहुल तनवर व महिला इंटक की प्रदेशाध्यक्ष चंद्रा ठाकुर की जगह नई नियुक्तिां की जाएंगी। यूथ इंटक व महिला इंटक से जुड़ी तमाम जिला व ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणियों को भी भंग कर दिया गया है। यूथ इंटक व महिला इंटक में नये सिरे से नियुक्तियां की जाएंगी जिसकी नोटिफिकेशन जारी होते मीडिया के माध्यम से सबको अवगत करवाया जाएगा।

उद्यमियों व मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी इंटक : महिमन चंद्र

इंटक के प्रदेश समन्वयक महिमन चंद्र ने बताया कि कार्यकारिणियों को भंग करने के बाद भी कोई पूर्व पदाधिकारी संगठन के नाम व पद का दुरूपयोग करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ उद्यमियों व कामगारों के हित में काम करेगा। इंटक न तो उद्यमियों और न ही मजदूरों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करेगी।

Written by Newsghat Desk

गुरू गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में SFI की कार्यकारिणी का गठन

गुरू गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में SFI की कार्यकारिणी का गठन

एसडीपीओ पुलिस टीम ने 6th IRBn धौलाकुआं को 1 रन से हराया, जिला पुलिस उपमंडल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

एसडीपीओ पुलिस टीम ने 6th IRBn धौलाकुआं को 1 रन से हराया, जिला पुलिस उपमंडल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू