बस में जा रहे नेपाली युवक के पास 3 किलो अफीम बरामद, आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ मुहिम जारी कर रखी है फिर भी ऐसे में नशा तस्करों के हौसले बुलंद होते ही जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक ताजा मामला शोघी के समीप उत्तराखंड की बस जो हरिद्वार से शिमला आ रही थी उसमें एक व्यक्ति से 3 किलो अफीम बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम को सूचना मिली कि हरिद्वार से शिमला आ रही बस में नशे की खेप तस्करी कर लाई जा रही है।
पुलिस ने शोघी में सोनू बंगला के पास नाका लगाया और उत्तराखंड की बस नंबर यूके 07, पीए-2998 में जब तलाशी ली तो नेपाल निवासी विष्णु से 03.022 अफीम बरामद हुई है। आरोपी को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, पुष्टि करते हुए डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बस में नशे की खेप आ रही है, जिसे नाकाबंदी कर तलाशी लेने पर सफलता हासिल हुई है तथा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।