बाइक पर मौत के साथ सफर कर रहा था युवक, अस्पताल में तोड़ा दम
36 वर्षीय युवक की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर
कहते हैं कि मौत सबसे बड़ी सच्चाई है। यह कब और कैसे, किस रूप में आए जाए, इसको किसी को कुछ नहीं पता चलता। कई बार मौत ऐसे भी आती है कि उसका विश्वास कर पाना काफी कठिन हो जाता है। कुछ इसी तरह का मामला हिमाचल प्रदेश में भी सामने आया है।
यहां के हमीरपुर जिला के अंतर्गत नादौन थाना क्षेत्र में एक 36 वर्षीय युवक की चलती बाइक पर सांप के काटने से मौत हो गई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि सांप उसकी बाइक में ही डेरा जमाए बैठा था या फिर सफर करते समय कहीं से उस पर आ गिरा। अलबत्ता सर्पदंश के बाद बाइक से गिरने के तुरंत बाद उसे नादौन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान राजीव कुमार पुत्र देशराज निवासी गांव फसटे के रूप में हुई है। यह घटना उस वक्त सामने आई, जब युवक अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर की तरफ लौट रहा था। इसी बीच जैसे ही उसे सांप ने डसा, वह तुरंत अंनियंत्रिक होकर सड़क पर गिर गया। तुरंत स्थानीय निवासियों ने उसे नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।