in

बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर चैत्र नवरात्र मेले पर ड्रोन कैमरों से रहेगी नज़र…

बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर चैत्र नवरात्र मेले पर ड्रोन कैमरों से रहेगी नज़र…

बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर चैत्र नवरात्र मेले पर ड्रोन कैमरों से रहेगी नज़र…

मेले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध, एसपी ने ये अहम जानकारी

2 अप्रैल से मां बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेले के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए है।

इस संबंध में जिला के एसपी ओमापति जमवाल ने आज शुक्रवार शाम उचित दिशा निर्देश जारी करते हुए सुरक्षा इंतजामों की विस्तार से जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि त्रिलोकपुर में 2 से 16 अप्रैल तक चैत्र नवरात्र मेला आयोजित किया जा रहा है। लिहाजा विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर उचित इंतजाम किए गए है। उन्होंने कहा कि मेले को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए सुरक्षा के सभी पुलिस प्रबंध किए गए है।

Bhushan Jewellers Dec 24

उन्होंने बताया कि संपूर्ण मेला क्षेत्र को 04 सैक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सैक्टर का प्रभारी राजपत्रित पुलिस अधिकारी होगा। मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस और गृह रक्षक के 460 जवानों की तैनाती की गई है।

इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए 160 पुलिस और गृह रक्षक जवानों की भी तैनाती की गई है।

एसपी ने बताया कि मेला में संदिग्ध एवं शरारती तत्वों पर निगरानी रखने के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र में 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। वीडियोग्राफी भी की जाएगी। साथ ही साथ ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जाएगी। मेला क्षेत्र में पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं यातायात नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए है।

उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहनों, हल्के वाहनों एवं भारी वाहनों के लिए अलग-अलग स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था होगी। हल्के वाहनों के लिए हिमुडा कालोनी में पार्किंग स्थल चिन्हित है।

जबकि भारी वाहनों के लिए बाईपास सड़क पर कुलदीप के मकान के पास स्थान चिन्हित किया गया है। मेला में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति के सामान, बैग इत्यादि को अलग-अलग निर्धारित स्थानों पर चैक किया जाएगा, ताकि कोई भी संदिग्ध वस्तु मेला क्षेत्र तक न पंहुचे। कोई भी बैग लेकर मंदिर परिसर में नहीं जा सकेगा।

एसपी ने बताया कि मेला क्षेत्र में धारा 144 लागू है। लिहाजा मेला क्षेत्र में बंदूक, विस्फोटक सामग्री इत्यादि लेकर चलने पर पूर्णतयः प्रतिबंध है। त्रिलोकपुर-कालाअंब रोड पर प्रातः 8 बजे से शाम 8 बजे तक भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।

श्रद्धालु धर्माशालाओं व सरायों में ठहर सकते है, परंतु उनके सामान की चैकिंग की जाएगी। मेला के दौरान कोविड़ प्रोटोकॉल की अनुपालना भी सुनिश्चित की जाएगी।

एसपी सिरमौर ने मेला में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह अपने साथ कोई बैग, अटैची और ऐसा सामान/वस्तु लेकर न आए, जिसकी जरूरत न हो। मेला के दौरान पुलिस द्वारा जारी निर्देशों की पालना करें और पुलिस का सहयोग करें, ताकि किसी भी श्रद्धालु की सुरक्षा को कोई खतरा उत्पन्न न हो।
किसी भी लावारिस वस्तु को न छुए।

मेला क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली एवं भारी वाहनों पर पूर्णतयः प्रतिबंध रहेगा। ट्रैक्टर-ट्राली, भारी वाहनो में सफर करना सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही खतरनाक होता है, जिस कारण जिला सिरमौर पुलिस कालाअंब सीमा से अंदर ऐसे वाहनों को आने की अनुमति नहीं देगी।

उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन पर ट्रिपल राईडिंग न करें और हैलमेट पहनकर ही सवारी करें। मेला में ज्यादा गहने पहन कर न आए, क्योंकि भीड़ में शरारती तत्वो द्वारा ज्वैलरी चोरी होने की संभावना रहती है और वाहनों में ज्वैलरी एवं मूल्यवान सामान व वस्तु न रखे, जिसकी चोरी होने की संभावना हो।

Written by Newsghat Desk

नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल का नाम चमका रही गिरिपार की ये तीन बेटियां

नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल का नाम चमका रही गिरिपार की ये तीन बेटियां

हादसा : सड़क से सौ मीटर खेत में पलटी कार, कार बैक करते हुए हुआ हादसा…

हादसा : सड़क से सौ मीटर खेत में पलटी कार, कार बैक करते हुए हुआ हादसा…