बिना एग्जाम दिए बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी के लिए निकली वैकेंसी
ऐसे करे अप्लाई….
हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने वेल्थ मैनेजमेंट सर्विस विभाग में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, तथा बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न पदों पर 58 भर्तियां निकाला हैं, तथा इसके लिए कैंडिडेट्स Bank of Baroda के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा ने वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट, प्राइवेट बैंकर समेत विभिन्न पदों पर भर्तिया निकला है, और जिसके लिए कैंडिडेट्स 27 जनवरी, 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं।
बिना परीक्षा के होगी भर्ती
आपको इस बात की जानकारी होना चाहिए, बैंक ऑफ बड़ौदा की इन सभी भर्तियों के कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा नहीं देनी होगा, और इसके लिए उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, एवं इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू व जीडी से गुजरना होगा।
वैकेंसी इन पदों पर निकली है
• हेड- वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश व बीमा) : 1 पोस्ट
• वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश और बीमा): 28 पोस्ट
• इन्वेस्टमेंट रिसर्च मैनेजर (पोर्टफोलियो व डेटा विश्लेषण और अनुसंधान): 2 पोस्ट
• पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट: 2 पोस्ट
• एनआरआई वेल्थ प्रोडक्ट्स मैनेजर: 1 पोस्ट
• प्रोडेक्ट मैनेजर (व्यापार और विदेशी मुद्रा): 1 पोस्ट
• व्यापार विनियमन – सीनियर मैनेजर: 1 पोस्ट
• प्रोडक्ट हेड- प्राइवेट बैंकिंग: 1 पोस्ट
• ग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल आरएम सेंटर): 1 पोस्ट
• प्राइवेट बैंकर – रेडियंस प्राइवेट: 20 पोस्ट
एप्लीकेशन फीस
यदि आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है तब आप BOB के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर आसानी से कर सकते है। तथा Bank of Baroda Recruitment 2022 में अप्लाई करने के लिए सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा, वही एससी /एसटी / पीडब्ल्यूडी / व महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा।