in

बीकेडी स्कूल में वार्षिक समारोह में नवाजे मेधावी

बीकेडी स्कूल में वार्षिक समारोह में नवाजे मेधावी

बीकेडी स्कूल में वार्षिक समारोह में नवाजे मेधावी

पांवटा साहिब के बीकेडी स्कूल में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया।

 

कार कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुरू किया गया।

Bhushan Jewellers Dec 24

सर्वप्रथम स्कूल के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की ओर स्कूल की उपलब्धियों को गिनाया।

स्कूल के निदेशक सरदार एसएस बैंस ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया, और कहा कि न केवल जिला स्तर पर बल्कि राज्य स्तर पर हमारे स्कूल के बच्चे नाम रोशन कर रहे हैं।

इस अवसर पर बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, और नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा स्वैग से करेंगे सबका स्वागत गीत पर बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।

इसके बाद बालिकाओं द्वारा राजस्थानी नृत्य पधारो म्हारे देस गाने पर प्रस्तुति के माध्यम से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया तत्पश्चात एक लघु नाटिका की प्रस्तुति दी गई जिसने जनता को एक शिक्षा दी की किस तरह समाज में बड़े और छोटे को मान सम्मान दिया जाता है।

ये विद्यार्थी हुए पुरस्कृत: खुशवंत कौर(हिमाचल प्रदेश में प्राप्त किया चौथा स्थान) हरप्रीत कौर, साक्षी वर्मा, जेबा, गुरमीत सिंह, आंचल चौहान, आंचल वर्मा, दिलप्रीत कौर, इशिका वर्मा, जसविंदर कौर, निहारिका, वरुण कुमार, नवनीत सिंह, रजतपाल, सुमित गुप्ता, नंदिनी, अंकिता, अमनप्रीत कौर, जशन प्रीत कौर, पलक शीतल, रंजीत सिंह, वंश कुमार, नंदिनी गर्ग, आशीष रोहिला, संजना शर्मा और अनिश्का आदि को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान सरदार हरभजन सिंह, सरदार ओंकार सिंह, टीएस शाह, एनपीएस सहोता, देवेंद्र कौर साहनी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

गुरु नगरी पांवटा साहिब में 4 फरवरी को होगा ABVP का जिला युवा सम्मेलन….

गुरु नगरी पांवटा साहिब में 4 फरवरी को होगा ABVP का जिला युवा सम्मेलन….

जेसी जुनेजा अस्पताल द्वारा आयोजित होगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर…

जेसी जुनेजा अस्पताल द्वारा आयोजित होगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर…