बीजेपी का खून काला है ? अखिलेश ने किया पलटवार…
जौनपुर की रैली में बोले अखिलेश, भाजपा को लिया घेरे में..
भारतीय सियासत में एक बात बड़ी मजेदार है कि यहाँ वाद सम्वाद उन विषयों पर होता है जिसका विकास से कोई लेना देना नहीं होता है, प्रायः निरर्थक वाकयुद्ध जारी रहते हैं और इसी का प्रतिफल है की अखिलेश यादव आज भाजपा से पूछ रहे हैं कि बीजेपी का रंग काला है क्या ?
जौनपुर की रैली में बोले अखिलेश, भाजपा को लिया घेरे में..
आपको बता दें कि चुनावी सरगर्मियों के बीच सपा सुप्रीमो जौनपुर में एक सभा को सम्बोधित कर रहे थे इस बीच उन्होंने भाजपा को निशाना बनाते हुए उनके खून के रंग पर प्रश्न खड़ा किया था।
ज्ञात हो कि यह बयान भाजपा के उस बयान पर पलटवार था जिसमें भाजपा ने कहा था कि हम लाल रंग को समझते ही नहीं।
निःसंदेह शब्दों की यह लड़ाई मनोरंजन का एक अच्छा जरिया हो सकती है पर विकास से इसका कोई लेना देना नही हो सकता है।
प्रदेश को बताया आधुनिक खंडहर…
अखिलेश भाजपा के खून के रंग तक ही सीमित नहीं रहे अपितु वह उसके आगे बढ़कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी जीवन तक पहुंच गये और कहा कि जिनका परिवार नही वह परिवार का दर्द नही समझ सकते,इसी के साथ वर्तमान सरकार को घेरते हुई अखिलेश यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को आधुनिक खंडहर बना दिया है।