Fair deal
Dr Naveen
in

बेकाबू आग बालिका आश्रम तक पहुंची, बच्चियों को किया गया शिफ्ट

बेकाबू आग बालिका आश्रम तक पहुंची, बच्चियों को किया गया शिफ्ट
Shubham Electronics
Diwali 01

बेकाबू आग बालिका आश्रम तक पहुंची, बच्चियों को किया गया शिफ्ट

जंगल की आग से पूरा शहर धुआं-धुआं हो गया है। सुबह के समय बालिका आश्रम टूटीकंडी के चारों ओर जंगल में आग लग गई। आग ने आश्रम को चारों ओर से घेर लिया था।

Shri Ram

आश्रम में धुआं भरने से बच्चे सहम गए और आग को आश्रम के करीब आते देखकर वे इधर-उधर भागने लगे। बच्चे इतने भयभीत थे कि कुछ बड़ी लड़कियों ने तो छोटे बच्चों को गोद में उठाकर भागना शुरू किया।

इससे वहां पर कुछ देर के लिए अफरा- तफरी का माहौल बन गया, लेकिन वहां मौजूद स्टाफ ने बच्चों को शांत किया तथा एक स्थान पर बिठा दिया।

73 बच्चियों को मशोबरा आश्रम में भेजा
हालांकि शाम तक वन विभाग ने आग पर काबू पा लिया था लेकिन राज्य बाल संरक्षण सोसायटी ने आश्रम में रह रही लगभग 73 बच्चियों को मशोबरा आश्रम में स्थानांतरित कर दिया।

इन्हें सरकार के आगामी आदेशों तक मशोबरा में ही रखा जाएगा। इसकी पुष्टि राज्य बाल संरक्षण सोसायटी के जिला कार्यक्रम अधिकारी शिमला इरा तंवर ने की है। उन्होंने बताया कि एहतिहात के तौर पर आश्रम के सभी बच्चों को मशोबरा शिफ्ट किया गया है।

JPERC 2025
Diwali 02

इसके अलावा शिमला शहर में मेहली, ब्योलिया के जंगलों भी आग लगी है। इससे दिनभर पूरे शहर को धुएं ने ढके रखा। इससे शहरवासियों विशेषकर श्वास रोगियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Diwali 03
Diwali 03

प्रदेश में अब तक जंगल की आग के 877 मामले…

उधर, समूचे प्रदेश में जंगल की आग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अब तक जंगल की आग के 877 मामले आ चुके हैं जबकि गत दिन यानी शनिवार को यह आंकड़ा 862 था।

हिमाचल में जंगल की आग से 1.84 करोड़ रुपए की वन संपदा को नुक्सान हो चुका है। आग से राज्य में गत एक माह में 6961.75 हैक्टेयर वन भूमि प्रभावित हुई है।

Written by Newsghat Desk

सरकार कर रही अनदेखी थम सकते है निजी बसों के पहिये

सरकार कर रही अनदेखी थम सकते है निजी बसों के पहिये

10वीं व 12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए आर्मी में भर्ती का सुनहरा मौका..

10वीं व 12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए आर्मी में भर्ती का सुनहरा मौका..