बेटे समेत माँ-बाप पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप! शादी का झांसा देकर युवती से बनाता रहा शारीरिक संबंध, माँ बाप बने साजिश का हिस्सा……
हिमाचल की राजधानी शिमला से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसमें एक युवती ने युवक समेत उसके मां-बाप पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में युवती ने बताया कि युवक ने शादी का झांसा देकर बहुत बार शारीरिक संबंध बनाये और बाद में उससे शादी करने के धोके में रखा और इस पूरी साजिश का हिस्सा युवक के माता पिता भी है।
बता दें कि यह मामला रोहड़ू थाना क्षेत्र का है जहां पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई है कि आरोपी युवक ने लंबे समय तक उसे शादी का झांसा देकर संबंध बनाए और बाद में उससे शादी को इनकार कर दिया।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 69, 61 और 351(3) के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात युवक से साल 2021 में रोहड़ू में पहली बार साहिल नामक युवक से हुई थी, और युवती ने उसी दिन साहिल ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिसके बाद साहिल हर हफ्ते उससे मिलने उसके कमरे में आता था और हर बार शारीरिक संबंध बनाता था।
पीड़िता का कहना है कि साहिल से पीडिता जितनी बार शादी के बारे में बात करती थी वह इतनी बार उसे बहाने बनाकर टाल देता था। जिसको लेकर अक्सर उनके बीच विवाद हुआ करता था लेकिन बाद में साहिल पीड़िता के साथ रोहड़ू में साथ रहने के लिए तैयार हो गया।
झूठा मैरिज सर्टिफिकेट दिखाकर किया धोखा
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि युवक ने उसे मैरिज सर्टिफिकेट की जगह एक एफिडेविट बनवाया और विश्वास के तौर पर अपने पिता के भी साइन उसमें करावये, जिससे उसे विश्वास हो जाए की यह सच्चा प्रमाण पत्र है।
लेकिन जैसे ही पीड़िता को प्रमाण पत्र की सच्चाई का पता चला उसने साहिल से सख़्ती से पूछा लेकिन वह हर बार बहाने बनाता रहा इस दौरान जब साहिल की माता पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने लगी तो यह मामला पुलिस थाने तक पहुंचा।
वहीं, संबंधित मामले में पुलिस थाना रोहडू में मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस हर स्तर पर जांच करने की कोशिश कर रही है।