बेरोजगार हो, नौकरी चाहिए तो करें आवेदन
हिमाचल प्रदेश सचिवालय में भरे जायेंगे क्लर्कों के 100 पद
कैबिनेट ने दी मंजूरी, एचपीएसएसी के माध्यम से भरे जायेंगे पद
प्रदेश के युवाओं के लिए सचिवालय में रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सरकार सीधी भर्ती के जरिए क्लर्कों के 50 पद भरने जा रही है। ये सभी पद राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से भरे जा रहे हैं।
राज्य सरकार की ओर से सचिव सचिवालय प्रशासन ने सचिव राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हमीरपुर को उक्त पद भरने के लिए प्रस्ताव भेजा है। बता दें की ये सभी पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे।
सचिवालय में स्टाफ की भारी कमी को देखते हुए आयोग को आगामी 6 माह के भीतर ये पद भरने को कहा गया है। पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उक्त पदों को अधिसूचित/संशोधित लिपिकों के पद के लिए आर एंड पी नियमों में निहित प्रावधानों के अनुसार भेजा जाएगा।
100 पदों को भरने की कैबिनेट ने दी है मंजूरी
प्रदेश मंत्रिमंडल ने गत दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में सचिवालय के तहत कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के स्थान पर लिपिक के 100 पद भरने की मंजूरी दी है।
इसके साथ वर्ष 2022 और 2023 में संभावित रिक्तियों के दृष्टिगत लिपिक के 50 पदों को भरने की भी स्वीकृति प्रदान की है। बहरहाल बेरोजगार युवाओं को नौकरी हासिल करने का यह एक सुनहरा अवसर है।