in

बैंकों के क्रेडिट कार्ड से कितना अलग होता है Crypto Credit Card

बैंकों के क्रेडिट कार्ड से कितना अलग होता है Crypto Credit Card

बैंकों के क्रेडिट कार्ड से कितना अलग होता है Crypto Credit Card

Crypto Credit Cards : जानिए पूरी डिटेल्स

आप सभी को बैंकों के क्रेडिट कार्ड के बारे मे जरूर पता होगा, लेकिन क्या आपने क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड crypto credit card के बारे में सुना है, नही तब, जिस तरह से बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है, वैसे ही क्रिप्टो करेंसी के लिए क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जाता है, एवं आज अब जमाना क्रिप्टो करेंसी का होता जा रहा है तब अब लेन-देन भी डिजिटली यानी क्रिप्टो करेंसी के तहत ही होने लगा है, एवं इसके लिए क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड जरूरत पड़ता है, जैसे बैंकों के क्रेडिट कार्ड को कैश की तरह इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह crypto credit card का भी उपयोग कर सकते हैं।

क्या होता है crypto credit card

crypto credit card एक तरह से डेबिट कार्ड ही होता है व यह उसी तरह होता है जैसा बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड होता है, इसमें बस अंतर यह है कि बैंकों के क्रेडिट या डेबिट कार्ड में नोट करंसी या कॉइन करंसी का उपयोग होता है, पर क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड का पूरी तरह से डिजिटल करेंसी या cryptocurrency का उपयोग होता है।

Bhushan Jewellers Dec 24

बैंकों के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन में जैसे हम कैश नहीं देते व कार्ड बढ़ा देते हैं, उसी तरह ही क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड में भी हमें बिटकॉइन, इथीरियम या डोजकॉइन देने की जरूरत नहीं पड़ता है व पेमेंट उससे ही हो जाता है।

crypto credit card के जरिये पहले क्रिप्टोकरंसी को उस देश की करंसी में बदला जाएगा एवं उसके बाद पेमेंट करने वाले को दिया जाएगा, पेमेंट करने वाला व्यक्ति किसी सामान की खरीदारी पर इससे रकम चुका देगा। इस काम में भी उतना ही समय लगेगा जितना बैंकों के कार्ड से लगता था क्योंकि यह सबकुछ ऑनलाइन हाईटेक सुविधाओं से लैस होता है।

वीजा या मास्टरकार्ड के जरिये ही क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड बनाए जाता है, एवं इसके लिए आपको किसी क्रिप्टो ऑर्गेनाइजेशन से क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड जारी कराना होगा, एवं cryptocurrency का काम करने वाली कंपनियां एक्सचेंज इस तरह के कार्ड प्रदान करता है, सबसे पहला क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड कॉइनबेस की तरफ से शिफ्ट कार्ड के नाम से जारी किया गया था।

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड में बिटकॉइन का बैलेंस जमा होता है व जैसे-जैसे खरीदारी करते हैं, वैसे-वैसे उसमें से बैलेंस घटता जाता है, वर्तमान समय मे शिफ्ट क्रेडिट कार्ड में हर दिन का ट्रांजेक्शन 1000 डॉलर तक लिमिटेड है व एटीएम से अधिकतम 200 डॉलर तक रकम निकाल सकते हैं। क्रिप्टो करेंसी के उपयोग करने पर क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड लेना फायदेमंद हो सकता है एवं इस कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आम क्रेडिट कार्ड पर जिस तरह के अतिरिक्त शुल्क वसूले जाते हैं, वैसी बात क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के साथ नहीं है।

क्रेडिट कार्ड के लिए बैकों की तरफ से चार्ज वसूले जाते हैं जबकि क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड को एक लिमिट तक खर्च किया जाए तब कार्ड का चार्ज माफ कर दिया जाता है एवं साथ ही क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड में फॉरेन एक्सचेंज का चार्ज नहीं वसूला जाता है, तथा बैंकों के कार्ड पर यह फीस लिया जाता है, व क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू क्रिप्टोकरंसी के बढ़ने के साथ बढ़ने लगता है, एवं हालांकि यह गिरने के साथ गिर भी सकता है, यह ठीक स्टॉक मार्केट की तरह है जहां बढ़ने पर वैल्यू बढ़ता है और स्टॉक गिरने पर वैल्यू गिर जाता है।

Written by Newsghat Desk

PhonePe लाया 999 रुपये में स्वास्थ्य बीमा कवर

PhonePe लाया 999 रुपये में स्वास्थ्य बीमा कवर

हिमाचल के 30 संस्थानों सहित 125 विभूतियों को डॉ वाईएस परमार राष्ट्र निर्माण सम्मान

हिमाचल के 30 संस्थानों सहित 125 विभूतियों को डॉ वाईएस परमार राष्ट्र निर्माण सम्मान