बैंक में नौकरी का झांसा देकर युवती से लूट ली मोटी रकम
हिमाचल में ऑनलाइन फ्रॉड कर लगाया हजारों का चूना..
हिमाचल प्रदेश में एक युवती को नौकरी का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया गया है।
मामला राजधानी शिमला से जुड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवती को एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई, जिसने कहा कि वह एचडीएफसी बैंक से बात कर रहा है। अज्ञात आरोपी ने कहा कि अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो हमारे बैंक में वैकेंसी है।
युवती शातिर के झांसे में आ गई और नौकरी के लिए तैयार हो गई। लेकिन आरोपी ने नौकरी देने से पहले शर्ते यह रखी कि आपको पहले ट्रेनिंग करनी होगी और उसकी फीस भी पहले देनी होगी।
युवती ट्रेनिंग के लिए भी तैयार हो गई। आरोपी ने पहले युवती से 3594 रुपए मांगे। बाद में जब फोन पर बात होती रही तो आरोपी ने कुछ और पैसे भी मांगे, ऐसे में युवती ने कुल 36 हजार 344 रुपए उसके खाते में जमा करवा दिए।
कुछ समय बाद जब आरोपी का फोन ही बंद हो गया तो पता चला की वह ठगी का शिकार हो गई है।
जिसके बाद युवती ने बालुगंज थाना में आकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू ने की है। उन्होंने कहा कि शिमला में इससे पहले भी कई इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।
पुलिस लोगों से बार-बार अपील कर रही है कि किसी भी अज्ञात की अगर कॉल आती है तो किसी भी प्रकार की ठगी होने से खुद को बचाएं।