Asha Hospital
in

बैटरी बैकअप को लेकर न हो परेशान, ये फोन 10 मिनट से कम समय में होगा फुल चार्ज, मिलेगी 200W की सुपरफास्ट चार्जिंग

बैटरी बैकअप को लेकर न हो परेशान, ये फोन 10 मिनट से कम समय में होगा फुल चार्ज, मिलेगी 200W की सुपरफास्ट चार्जिंग

बैटरी बैकअप को लेकर न हो परेशान, ये फोन 10 मिनट से कम समय में होगा फुल चार्ज, मिलेगी 200W की सुपरफास्ट चार्जिंग

 

Shri Ram

अगर आप भी बैटरी बैकअप और जल्दी चार्ज न होने की समस्या से परेशान हो तो आपकी समस्या का समाधान बाजार में आ गया है।स्मार्टफोन चार्जिंग टेक्नॉलजी में बीते कुछ सालों में काफी काम हुआ है।

इसी का नतीजा है कि इस वक्त मार्केट में 165 वॉट तक की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं। अब चीन की दिग्गज कंपनी शाओमी (Xiaomi) स्मार्टफोन चार्जिंग टेक्नॉलजी में बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रही है।

Doon valley school

एक रिपोर्ट्स के अनुसार शाओमी बहुत जल्द एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जो 200 वॉट की हाइपर चार्ज टेक्नॉलजी के साथ आएगा। खास बात है कि शाओमी के 200 वॉट के चार्जर को हाल में चीन की सर्टिफिकेशन अथॉरिटी 3C ने भी सर्टिफाइ कर दिया है।

शाओमी से पहले iQOO करेगा कमाल

JPERC 2025

शाओमी इस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन को कब तक लॉन्च करेगी इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि शाओमी से पहले iQOO 200 वॉट की फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। आइकू ने हाल में कन्फर्म किया है कि वह iQOO 10 में 120 वॉट और iQOO 10 Pro में 200 वॉट की चार्जिंग ऑफर करने वाला है।

MIX 5 में मिलेगी 200W की चार्जिंग

शाओमी की बात करें तो कंपनी अगले कुछ हफ्तों में MIX 5 फ्लैगशिप स्मार्टफोन लान्च करेगी। पिछले साल लॉन्च हुए MIX 4 में कंपनी जहां 120W की चार्जिंग देती है, वहीं नए हैंडसेट के बारे में संभावना है कि इसमें 200 वॉट हाइपरचार्ज टेक्नॉलजी देखने के मिल सकती है।

10 मिनट से कम में फुल चार्ज होगा फोन

शाओमी के 200 वॉट चार्जर का मॉडल नंबर MDY-13-EU है। 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार शाओमी का यह चार्जर 20V/10A (200W) की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। दावा किया जा रहा है कि 200 वॉट की हाइपरचार्ज टेक्नॉलजी फोन की बैटरी को 10 मिनट से कम में फुल चार्ज कर देगी। इस साल की शुरुआत में अपने 200 वॉट चार्जिंग टेक्नॉलजी की एक झलक भी दिखाई थी।

इस दौरान कंपनी ने Xiaomi Mi 10 Ultra स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया था, जो 4500mAh की बैटरी के साथ आता है। 200 वॉट की चार्जिंग टेक्नॉलजी की मदद से 4000mAh की बैटरी को 3 मिनट में 50 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, यह टेक्नॉलजी फोन की बैटरी को 5 मिनट में फुल चार्ज कर देती है।

न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें https://m.facebook.com/newsghatofficial/

Written by Newsghat Desk

ओह! मौत को गले लगाने से पहले पूर्व विधायक के क्या थे आखरी शब्द, पुलिस को मिला पत्र, पढ़ें पूरा मामला….

ओह! मौत को गले लगाने से पहले पूर्व विधायक के क्या थे आखरी शब्द, पुलिस को मिला पत्र, पढ़ें पूरा मामला….

निर्माणाधीन ईमारत में हादसा, तीसरी मंजिल से गिरने से बुजुर्ग की मौत

निर्माणाधीन ईमारत में हादसा, तीसरी मंजिल से गिरने से बुजुर्ग की मौत