बढ़ती महंगाई के विरोध में महिलाओं ने नाहन में किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
एडीसी के माध्यम से सरकार को भेजे ज्ञापन
जिला मुख्यालय नाहन में मंगलवार को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के बैनर तले महिलाओं ने रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल सहित अन्य खाद्य वस्तुओं के दिन प्रतिदिन बढ रहे दामों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की। साथ ही जमकर नारेबाजी भी की।
जनवादी महिला समिति की पदाधिकारी संतोष कपूर ने कहा कि आज देश सहित प्रदेश में बढ़ रही महंगाई को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं, क्योंकि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोगों को घर चलाना भी मुश्किल हो गया है।
जनवादी महिला समिति का कहना है कि केंद्र सरकार आए दिन रसोई गैसए पेट्रोल एडीजल और अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ाते जा रहे हैं और जिससे आम जनता का जीवन यापन दूभर हो गया है। इसके साथ-साथ महिलाओं ने तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की भी मांग की।